Petrol Diesel Price 15 December 2025: बस ट्रक मालिकों की हो गई चांदी, 80 रुपए से नीचे आया डीजल का रेट, पेट्रोल की कीमत भी अब आपके बजट में

Petrol Diesel Price 15 December 2025: बस ट्रक मालिकों की हो गई चांदी, 80 रुपए से नीचे आया डीजल का रेट, पेट्रोल की कीमत भी अब आपके बजट में

Petrol Diesel Price 15 December 2025: बस ट्रक मालिकों की हो गई चांदी, 80 रुपए से नीचे आया डीजल का रेट, पेट्रोल की कीमत भी अब आपके बजट में

Petrol Diesel Price 15 December 2025: बस ट्रक मालिकों की हो गई चांदी, 80 रुपए से नीचे आया डीजल का रेट / Image: File

Modified Date: December 15, 2025 / 08:23 am IST
Published Date: December 15, 2025 8:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • 15 दिसंबर 2025 को पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के दाम में बदलाव
  • उत्तर भारत में ईंधन के दाम में बढ़ोतरी
  • कई शहरों में ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price 15 December 2025  देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने 15 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी कर ​दी है। आज जारी रेट के अनुसार देश के कई शहरों में आज ईंधन के दाम में बदलाव देखने को मिला है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ गया है तो दक्षिण भारत के राज्यों में ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है। तो चलिए जानते हैं क्या है आज देश के शहरों में ईंधन के दाम।

इन शहरों में महंगा हुआ ईंधन

Petrol Diesel Price 15 December 2025 सोमवार को कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं। इस दौरान दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे महंगा होकर 95.65 रुपए प्रति लीटर हो गया। जबकि डीजल का भाव 7 पैसे चढ़कर 88.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं जयपुर में पेट्रोल 68 पैसे महंगा होकर 105.40 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 61 पैसे चढ़कर 90.82 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

वहीं लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे बढ़कर 94.73 और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 87.86 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का भाव 29 पैसे चढ़कर 105.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि डीजल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 91.82 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। उधर प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 87 पैसे चढ़कर 95.53 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। तो डीजल का भाव यहां एक रुपए महंगा होकर 88.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

 ⁠

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

वहीं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 100.93 और डीजल 18 पैसे गिरकर 92.51 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। उधर तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 107.30 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। जबकि डीजल का भाव 30 पैसे टूटकर 96.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है। आगरा में पेट्रोल का भाव 5 पैसे टूटकर 94.46 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 87.52 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अंबेडकरनगर में पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 95.31 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। जबकि डीजल 26 पैसे टूटकर 88.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

देश के प्रमुख शहरों में ईंधन के दाम

क्रम संख्या राज्य / केंद्र शासित प्रदेश पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
1 महाराष्ट्र ~₹104.13 ~₹91.41
2 राजस्थान ~₹105.07 ~₹90.53
3 मध्य प्रदेश ~₹106.62 ~₹91.98
4 तेलंगाना ~₹107.46 ~₹95.70
5 केरल ~₹107.48 ~₹96.48
6 आंध्र प्रदेश ~₹109.37 ~₹97.22
7 पश्चिम बंगाल ~₹105.41 ~₹92.02
8 बिहार ~₹105.58 ~₹91.82
9 कर्नाटक ~₹102.92 ~₹90.99
10 तमिलनाडु ~₹100.90 ~₹92.48
11 उत्तर प्रदेश ~₹94.69 ~₹87.81
12 दिल्ली (NCT) ₹94.77 ₹87.67
13 गुजरात ~₹94.85 ~₹90.52
14 पंजाब ~₹98.28 ~₹88.09
15 हरियाणा ~₹96.07 ~₹88.40
16 छत्तीसगढ़ ~₹99.54 ~₹93.50
17 ओडिशा ~₹100.93 ~₹92.51
18 झारखंड ~₹97.86 ~₹92.62
19 चंडीगढ़ (UT) ~₹94.30 ~₹82.45
20 अंडमान और निकोबार (UT) ~₹82.46 ~₹78.05

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"