Haribhushan Thakur Bachaul: नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने, तो लाल किले पर फहराएंगे पाकिस्तानी झंडा, बीजेपी विधायक ने साधा निशाना
Haribhushan Thakur Bachaul on Nitish Kumar: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने सोमवार को मुख्यमंत्री...
BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul
पटना। Haribhushan Thakur Bachaul on Nitish Kumar: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर नीतीश प्रधानमंत्री चुने जाते हैं तो वह लाल किले पर ‘‘पाकिस्तान का झंडा फहराएंगे।’’ मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले हरिभूषण ठाकुर बचौल जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं द्वारा व्यक्त की गई राय को लेकर संवाददाताओं के एक सवाल का जवाब दे रहे थे। जद (यू) नेताओं ने रविवार को पार्टी के अधिवेशन में इच्छा जताई कि कुमार 2024 में भाजपा को लोकसभा चुनावों में हराने के बाद तिरंगा फहराएंगे।
अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बचौल ने कहा, ‘‘सबसे पहली बात तो यह है कि नरेंद्र मोदी की बराबरी करने वाला कोई दूसरा नेता होना नामुमकिन है। अगर हम मान भी लें कि वह (नीतीश) जीत जाते हैं, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह हमारे देश के बजाय पाकिस्तानी झंडा फहराएंगे।’’ जद(यू) के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने भाजपा विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘‘हम किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं बल्कि मानवता के लिए हैं।’’
Haribhushan Thakur Bachaul on Nitish Kumar: मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अल्पसंख्यकों की परवाह करने वालों को पाकिस्तानी या बांग्लादेशी के तौर पर पेश करने का एक नया चलन शुरू किया है। चौधरी ने कहा, ‘‘बचौल और उनके जैसे लोगों को मुसलमानों से क्या समस्या है? क्या मुसलमानों ने स्वतंत्रता संग्राम में कुर्बानी नहीं दी? क्या वे सशस्त्र बलों सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा नहीं करते हैं?’’ चौधरी ने कहा, ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो लोग आश्चर्य करते थे कि राष्ट्रीय राजनीति का पूर्व का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद वे मनमोहन सिंह की बराबरी कैसे कर सकते हैं। नीतीश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री बनने से पहले लंबे समय तक सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे।’’

Facebook



