भाजपा के लोग सिर्फ ‘वोट चोर’ नहीं, बल्कि ‘आरक्षण चोर’ भी हैं: तेजस्वी यादव
भाजपा के लोग सिर्फ ‘वोट चोर’ नहीं, बल्कि ‘आरक्षण चोर’ भी हैं: तेजस्वी यादव
मधुबनी (बिहार), 26 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग सिर्फ ‘‘वोट चोर’’ ही नहीं, बल्कि ‘‘आरक्षण चोर’’ भी हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे यादव ने यह दावा भी किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से बिहार की सरकार चला रहे हैं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मधुबनी में एक सभा में कहा, ‘‘भाजपा वाले वोट चोर तो हैं ही, ये आरक्षण चोर भी हैं।’’
उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हमारे चाचा जी पलट गए, ‘हाईजैक’ हो गए। उनसे बिहार संभलने वाला नहीं है। दिल्ली से मोदी जी, अमित शाह जी बिहार चला रहे हैं। हमें उनकी (नीतीश) फिक्र होती है, लेकिन वह अब बिहार चलाने योग्य नहीं रह गए हैं।’’
यादव का यह भी कहना था कि बिहार में भाजपा और आरएसएस सरकार चला रहे हैं।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया, ‘‘आप लोगों को तय करना है। नेहरू जी, बीपी मंडल, कर्पूरी जी, आंबेडकर जी की धारा एक तरफ है। दूसरी तरफ, गोलवलकर और गोडसे की धारा है। आप लोगों को तय करना है कि कैसी सरकार चाहिए।’’
यादव ने दावा किया, ‘‘हम कहते रह गए कि 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालिए ताकि तमिलनाडु की तरह यह आरक्षण भी सुरक्षित रह सके। लेकिन यह नहीं कहा गया है।’’
यादव ने कहा, ‘‘गुजरात के दो लोग तय करेगे कि बिहार में कौन वोटर होगा…यह नहीं चलने वाला है। एक बिहारी, सब पर भारी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों को उम्मीदवार नहीं देखना है, संविधान देखना है। लालू जी और राहुल जी को देखकर वोट दीजिए।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



