BJP will contest Bihar assembly elections under leadership of Nitish Kumar

Bihar Assembly Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ने फिर खेला बड़ा दांव, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर किया ये ऐलान

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ने फिर खेला बड़ा दांव, BJP will contest Bihar assembly elections under leadership of Nitish Kumar

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2024 / 06:29 PM IST, Published Date : June 6, 2024/6:29 pm IST

पटनाः Bihar Assembly Election लोकसभा चुनाव के बाद अब देश में नए सियासी समीकरण बन रहे हैं। भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद अब देश में एनडीए की सरकार बनेगी। भाजपा को एनडीए में शामिल दलों ने अपना समर्थन पत्र सौंपा है। इसी बीच बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी।

Read More : Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर लगाए आरोप, कहा- स्टॉक मार्केट में घोटाला कर डूबाए 30 लाख करोड़ रुपए… 

Bihar Assembly Election सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को 75 प्रतिशत मार्क्स दिया है। 25 फीसदी हमारी हार हुई है। इसकी समीक्षा की जा रही है। जिन सीटों पर हारे हैं, उसको लेकर समीक्षात्मक बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम और अधिक अच्छा कर सकते थे, हमारी उम्मीद थी कि हम 39, 40 सीट जीते। वहीं, जदयू के बयान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2025 लड़ा जाएगा पर सहमति दिखाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इसमें दिक्कत क्या है? हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे। वर्ष 1996 से हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे।

Read More : Kangana Ranaut Beaten Up: नव निर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत पर हमला, एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने मारा थप्पड़, देखें वीडियो 

नीतीश बने हैं किंगमेकर

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार और टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर बनकर उभरे हैं। एनडीए को 543 में से 293 सीटें मिलीं, जबकि INDIA ब्लॉक को 233 जगहें मिल सकीं। भाजपा को 240 सीटों के साथ बहुमत तो मिला, लेकिन वो मैजिक नंबर 272 को नहीं छू सकी, जिसके दम वो अकेले सरकार बना सकती थी। भाजपा समेत पूरा एनडीए फिलहाल आंध्रप्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी और बिहार के जनता दल (यूनाइटेड) के भरोसे है, नीतीश की पार्टी जेडीयू को 12 सीटें मिली हैं जो एनडीए में टीडीपी (16) के बार सबसे बड़ी भागीदार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp