पटना में अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली

पटना में अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली

पटना में अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली
Modified Date: April 25, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: April 25, 2025 7:21 pm IST

पटना, 25 अप्रैल (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक ई-मेल ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सकते में डाल दिया।

हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस टीम का नेतृत्व करने वाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने कहा कि ई-मेल फर्जी लग रहा है, और भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जिला न्यायाधीश के चैंबर के पास आरडीएक्स बम लगाए जाने का दावा करने वाला ई-मेल पटना दीवानी अदालत को मिला है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सूचना मिलने पर हमने एटीएस और बम निरोधक दस्ते को बुलाया। परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘ई-मेल के फर्जी होने की पूरी संभावना है। हम भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा रंजन सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में