Buxar Viral Video: मुख्यमंत्री के जाते ही लोगों ने किया ऐसा काम, देखते रह गए अधिकारी, ये वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- ये क्या है भाई
मुख्यमंत्री के जाते ही लोगों ने किया ऐसा काम, देखते रह गए अधिकारी, Looting took place after welcoming CM Nitish in Buxar, people took away flower pots
बक्सरः Buxar Viral Video बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला अतिथि गृह के बाहर लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमले स्थानीय लोगों ने चंद सेकंड में लूट लिए। यह घटना जिला अतिथि गृह के बाहर हुई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Buxar Viral Video दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के सिमरी और सदर प्रखंड में 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान सिमरी प्रखंड के 37,000 परिवारों को आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति से लेकर ऐतिहासिक रामरेखा घाट के विकास तक कई परियोजनाओं की सौगात दी गई। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला अतिथि गृह को फूलों के गमलों से सजाया गया था। लेकिन जैसे ही वे वहां से निकले, स्थानीय लोगों में गमलों को लूटने की होड़ मच गई। देखते ही देखते सैकड़ों गमले लोग उठा ले गए। सरकारी अधिकारी और अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक गमले पूरी तरह से गायब हो चुके थे।
देखें वीडियो..
▶️ बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई।
▶️ मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला अतिथि गृह के बाहर लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमले चंद सेकंड में ही स्थानीय लोगों ने लूट लिए।
▶️ यह पूरा घटना इतनी तेजी से हुआ कि सरकारी कर्मी और मौजूद लोग कुछ समझ… pic.twitter.com/DrbZxQL5h3— IBC24 News (@IBC24News) February 16, 2025

Facebook



