Reported By: Ankit Rajak
,Seoni Kisan Video Viral | Source : Umang Singhar X
सिवनी। Seoni Kisan Video Viral : मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वह एक किसान को जबरन कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। मामला केवलारी के मलारी ग्राम का है, जहाँ किसानों ने नहर का गेट खुद खोलने की शिकायत की थी। इसके बाद एसडीओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर जो हुआ, वो आपको चौंका देगा!
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से न सिर्फ अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं, बल्कि एक किसान को धमकाते हुए जबरदस्ती कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश भी कर रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने अपनी पद की शक्ति का दुरुपयोग किया और उन्हें डराने की कोशिश की। ये वीडियो एक बार फिर बेलगाम अफसरशाही की पोल खोलता है। किसानों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी अधिकारी के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
बता दें कि सिवनी में किसान के साथ हुई इस घटना को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। उमंग सिंघार ने लिखा है कि सिवनी जिले की ये घटना इस बात का प्रमाण है कि MP के अफसर कितने बेलगाम और किसान कितना निरीह है! ये जल संसाधन विभाग के SDO श्रीराम बघेल हैं, जिन्होंने एक किसान के साथ मारपीट की और उसे कार की डिक्की में बंद कर दिया। किसान की गलती कुछ भी हो, अफसर को कानून में हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं! उसे इसकी सजा दी जाना चाहिए। सीएम डॉ. मोहन यादव को तत्काल इस अफसर पर कार्रवाई करना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत नहीं कर सके।
ऐसे अफसरों पर नकेल कसना जरूरी !!!#सिवनी जिले की ये घटना इस बात का प्रमाण है कि #MP के अफसर कितने बेलगाम और किसान कितना निरीह है!
ये #जल_संसाधन_विभाग के #SDO श्रीराम बघेल हैं, जिन्होंने एक किसान के साथ मारपीट की और उसे कार की डिक्की में बंद कर दिया।
किसान की गलती कुछ भी हो,… pic.twitter.com/efFc5McmBr
— Umang Singhar (@UmangSinghar) February 16, 2025