CEC on Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव का सस्पेंस बढ़ा, हत्या और अफवाहों के बीच CEC ने दे डाले सख्त निर्देश, कहा…
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगा और सभी मतदाता शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कर सकेंगे।
CEC on Bihar Election/ image source: IBC24
- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव में हिंसा के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई।
- मोकामा में दुलारचंद यादव हत्या के बाद जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार।
- चुनाव आयोग ने हर जिले में विशेष मॉनिटरिंग टीम बनाई।
CEC on Bihar Election: नई दिल्ली: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कानून-व्यवस्था और मतदान सुरक्षा को लेकर सख्त बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग हिंसा और अव्यवस्था के प्रति जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाए हुए है और हर मतदाता को डर-फ्री वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा। उनका यह बयान उस समय आया जब मोकामा में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
सीईसी ने दिए सख्त निर्देश
CEC on Bihar Election: सीईसी ने कहा कि चुनाव का प्राथमिक लक्ष्य शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराना है। इसके तहत सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में विशेष मॉनिटरिंग टीम बनाई गई है, जो मतदान से पहले और मतदान के दिन चुनावी हालात की निगरानी करेगी और किसी भी प्रकार की हिंसा या अफवाह पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
मोकामा कांड चर्चा का विषय
मोकामा में हुई हत्या ने राज्य में चुनावी माहौल को संवेदनशील बना दिया। घटना के बाद प्रशासन और चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस लाइन लाया गया, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। आयोग ने कहा कि यह कदम बिहार चुनावों में निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया।
दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव का आयोजन
CEC on Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव इस बार दो चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं। पहला चरण मतदान 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सोशल मीडिया पर निगरानी की कही बात
चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की कि वे केवल विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और अफवाहों में न फंसें।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत वीवीपैट, ईवीएम मशीनें और मतदाता सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रखी गई है। आयोग ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान में असुविधा का सामना न करे और सुरक्षा बल मतदान केंद्रों के पास हिंसा और दहशत को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



