केंद्र ने मनरेगा मजदूरों को भुगतान के लिए बिहार को 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी

केंद्र ने मनरेगा मजदूरों को भुगतान के लिए बिहार को 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी

केंद्र ने मनरेगा मजदूरों को भुगतान के लिए बिहार को 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी
Modified Date: April 19, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: April 19, 2025 11:20 pm IST

पटना, 19 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत धनराशि की पहली किस्त के भुगतान के लिए बिहार को 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने की शनिवार को मंजूरी दी।

बिहार के मनरेगा मजदूरों को मजदूरी देने के लिए इस राशि का उपयोग किया जाएगा।

नयी दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस आशय का एक पत्र जारी किया।

 ⁠

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर आने के महज पांच दिन पहले इसे मंजूरी दी गई है। राजग सरकार मनरेगा मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान करने के लिए केंद्र ने पहली किस्त के रूप में 2,102.24 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दे दी है। हम इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।’’

भाषा प्रीति वैभव

वैभव


लेखक के बारे में