‘चाचा’ ने सही कहा कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे: तेजस्वी |

‘चाचा’ ने सही कहा कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे: तेजस्वी

‘चाचा’ ने सही कहा कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे: तेजस्वी

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 11:02 PM IST, Published Date : May 27, 2024/11:02 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 27 मई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद)नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘‘एक और मुख्यमंत्री कार्यकाल’’ की कामना करना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)की ‘‘निश्चित हार’’ को इंगित करता है।

तेजस्वी, नीतीश कुमार की एक चुनावी सभा के दौरान जुबान फिसलने और यह कहने कि वे चाहते हैं कि एक बार फिर नरेन्द्र मोदी जी मुख्यमंत्री बनें का संदर्भ दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘‘कभी ना कभी तो अंदर की बात सामने आ ही जाती है। मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं।’’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के बख्तियारपुर, पाटलिपुत्र के पालीगंज और आरा के जगदीशपुर में महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया।

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के पालीगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘मिजाज रखिए टनाटन- टनाटन, नौकरी मिलेगा फटाफट- फटाफट, गरीब दीदी के खाता में एक लाख जाई खटाखट-खटाखट, भाजपा के हो जाई सफाचट-सफाचट और लालटेन पर वोट गिरी ठाकाटक-ठकाटक। मीसा दीदी यहां से चुनाव लड़ रही हैं, एक जून को लालटेन चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर इनको भारी मतों से जीता कर लालू जी और राहुल गांधी जी का हाथ मजबूत करें।’’

पूर्ववर्ती ‘महागठबंधन’ में उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी ने दावा किया,‘‘17 महीने में जो हम लोगों ने काम किया वह 17 साल में भी नहीं हुआ। पांच लाख सरकारी नौकरियां नौजवानों को दी गई। तीन लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन कराई गई।’’

उन्होंने कहा,‘‘ चाचा जी (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) नहीं पलटते तो समझिए आठ लाख (नौकरी)हो जाता। अब पलट गए कि भाजपा वालों ने ‘हाईजैक’ कर लिया। वह तो बुजुर्ग हैं। हमारा तो पूरा सम्मान है अपने चाचा के प्रति। बुजुर्ग हैं, अभिभावक हैं। यही कामना करते हैं कि जहां भी रहे सुखी रहें स्वस्थ रहें। लेकिन चाचा ने कहा था कि जो 14 में आए हैं वह 24 में जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि भले ही चाचा जी का शरीर वहां है लेकिन मन यहीं है।’’

राजद नेता ने नीतीश द्वारा रविवार को चुनावी सभा में दिए बयान का संदर्भ देते हुए कहा,‘‘ कल चाचा जी बोल दिए कि उनकी इच्छा है कि नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री बने। कभी ना कभी तो अंदर की बात सामने आ ही जाती है। बनारस में मोदी जी के नामांकन में भी नहीं गए चाचा जी, बीमार हो गए…समझने वाले समझते हैं।’’

मोदी पर अपना प्रहार जारी रखते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘ जब मंडल आंदोलन चला तो अपने गुरु आडवाणी जी रथ के सारथी बने हुए थे। आरक्षण का विरोध कर रहे थे और यह यहां बिहार आकर बोलते हैं कि लालटेन वाले (राजद का चुनाव चिह्न)दलितों, पिछड़ों का आरक्षण छीन लेंगे। अरे लालू जी ने गरीबों को आवाज दी। मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करवाया।’’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काम की बात नहीं करते, उनको हिसाब देना चाहिए था कि अपने 10 साल के शासनकाल में बिहार के लिए क्या किया।

तेजस्वी ने कहा, ‘‘ सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई का है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री गरीबों का ‘ग’ नहीं बोलते, बेरोजगारी का ‘ब’ नहीं बोलते, महंगाई का ‘म’ नहीं बोलते। यहां आकर क्या बोलते हैं- मटन, मछली, मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद और बोलते हैं कि लालटेन वाला ‘मुजरा’ करता है।’’

राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरिमा को गिराने वाली बात की है।

प्रधानमंत्री मोदी की हालिया ‘बिहार को लूटने’ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘बिहार के लोग किसी से डरते नहीं हैं… 73 वर्षीय एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री मोदी) 34 वर्षीय एक युवा को जेल की धमकी दे रहा है। बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते… बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि राजग सरकार राज्य को लूटने वालों को नहीं बख्शेगी।

भाषा अनवर

धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)