Chirag Paswan in Bihar Election 2025: बिहार में ‘चिराग’ का फैला उजाला! 29 सीट में से इतनी सीटों पर बढ़त

Chirag Paswan in Bihar Election 2025: कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही चिराग की पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जाहिर है कि इस बार के चुनाव में चिराग का स्ट्राइक रेट कमाल का है। बिहार चुनाव में चिराग वाकई विनर की तरह उभर रहे हैं।

Chirag Paswan in Bihar Election 2025: बिहार में ‘चिराग’ का फैला उजाला! 29 सीट में से इतनी सीटों पर बढ़त

Chirag Paswan in Bihar Election 2025

Modified Date: November 14, 2025 / 01:42 pm IST
Published Date: November 14, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही चिराग की पार्टी
  • 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है चिराग की पार्टी
  • चुनाव में चिराग का कमाल का स्ट्राइक रेट

पटना: Chirag Paswan in Bihar Election 2025, बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले LJP (R) के मुखिया सीटों को लेकर एनडीए के साथ जबरदस्त तोलमोल किया था। बीजेपी ने भी निराश नहीं किया, उनको मनाने के लिए पूरा दम लगाई थी। बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान खुद चिराग को मनाने पहुंचे थे। आज चुनावी नतीजों में साफ हो रहा है कि क्यों चिराग इस चुनाव के लिए अहम थे। कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही चिराग की पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जाहिर है कि इस बार के चुनाव में चिराग का स्ट्राइक रेट कमाल का है। बिहार चुनाव में चिराग वाकई विनर की तरह उभर रहे हैं।

यहां यह भी देखना होगा कि चिराग पासवान पर एनडीए और खासकर बीजेपी नेतृत्व का यह भरोसा खास है। पिछली विधानसभा में उनकी पार्टी के पास एक भी विधायक नहीं था लेकिन एनडीए कोटे से उन्हें 29 सीटें दी गईं। चिराग ने अपने प्रदर्शन से उस भरोसे को कायम रखा है, उस दांव को सफल साबित कर दिया है।

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को बंटवारे में 29 सीटें मिलीं

Chirag Paswan in Bihar Election 2025, बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी 101-101 सीट पर चुनाव लड़ी है, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिलीं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को छह-छह सीटें मिलीं थी।

 ⁠

गौरतलब है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 115, बीजेपी ने 110 और मांझी की हम ने सात सीट पर चुनाव लड़ा था। उस समय चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने गठबंधन से अलग होकर 135 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे और उन्हें केवल एक सीट- मटियानी पर जीत हासिल की थी, हालांकि वहां के विधायक ने बाद में पाला बदल लिया और जेडीयू ज्वाइन कर लिया था।

भारतीय चुनाव आयोग के पार्टी-वार रुझान

भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक पार्टी-वार रुझानों के मुताबिक, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है। जो कि 87 सीटों पर आगे है, जेडी(यू) 79 सीटों पर आगे चल रही है, आरजेडी 31 सीटों पर आगे है। लोजपा (रामविलास) 22 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है। हमस को 4, सीपीआई(एमएल) को 6 और अन्य तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटों पर बढ़त मिली है। अब तक कुल 243 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com