मुख्यमंत्री नीतीश ने बीसएफ के शहीद उपनिरीक्षक के परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा

मुख्यमंत्री नीतीश ने बीसएफ के शहीद उपनिरीक्षक के परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 09:26 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 9:26 pm IST

सारण (बिहार), 13 मई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 50 लाख रुपये का चेक सौंपा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने इम्तियाज के बेटे को नौकरी देने का वादा किया है और घोषणा की है कि सारण जिले के नारायणपुर गांव में उनकी याद में एक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाएगा। बीएसएफ के शहीद उपनिरीक्षक इसी गांव के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि गांव में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा और सरकार इलाके में बीएसएफ के उपनिरीक्षक का स्थायी स्मारक बनाएगी।

विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने शहीद के तत्काल परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता के रूप में 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने मोहम्मद इम्तियाज जी के छोटे बेटे को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया। शहीद के नाम पर पंचायत में एक प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।’

अमृत ​​ने कहा कि देश के लिए उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में सरकार द्वारा उनके परिवार को वित्तीय सहायता दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री मोहम्मद जमा खान और सुमित कुमार सिंह, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार भी थे।

भाषा योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)