पुलिस कार्रवाई के दौरान ‘कोलेट्रल डैमेज’ होता है: बिहार पुलिस महानिदेशक

पुलिस कार्रवाई के दौरान ‘कोलेट्रल डैमेज’ होता है: बिहार पुलिस महानिदेशक

पुलिस कार्रवाई के दौरान ‘कोलेट्रल डैमेज’ होता है:  बिहार पुलिस महानिदेशक
Modified Date: March 19, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: March 19, 2025 12:18 am IST

पटना, 18 मार्च (भाषा) बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने पिछले सप्ताह राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस अभियान के दौरान दो सहायक अवर निरीक्षकों (एएसआई) की मौत को मंगलवार को ‘कोलेट्रल डैमेज’ करार दिया।

अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए यह भी बताया कि कई जिलों में पुलिसकर्मियों पर हमलों के सिलसिले में करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिसकर्मी ‘हताहतों के डर से शांत नहीं बैठ सकते’।

उन्होंने बताया, “पुलिस कार्रवाई जैसे मुठभेड़, नक्सल अभियान, आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान ‘कोलेट्रल डैमेज’ (पुलिस को नुकसान उठाना पड़ता है) होता है। यह हमारा काम है। हम हताहतों के डर से शांत नहीं बैठ सकते।”

 ⁠

अधिकारी ने बताया, “मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जो लोग कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों पर हाल ही में हुए हमलों के सिलसिले में पुलिस ने करीब 100 लोगों को गिरफ्तार किया है।

राज्य में पुलिसकर्मियों पर हाल ही में हुए हमलों में दो एएसआई की मौत हो गयी थी और 27 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

बिहार के अररिया, मुंगेर, भागलपुर, नवादा, पटना, भोजपुर और जहानाबाद सहित कई जिलों से पुलिसकर्मियों पर हमले की खबरें आईं थीं।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में