Corona: 18 से 59 साल तक के लोगों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

corona virus cases : बिहार में 18 साल से 59 साल तक के सभी लोगों को कोविड-19 की बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी, बिहार कैबिनेट में इसे लेकर फैसला लिया गया है, राज्य सरकार के इस फैसले से 5.25 करोड़ लोगों को लाभ होगा।

Corona: 18 से 59 साल तक के लोगों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

corona vaccine

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: April 19, 2022 11:14 am IST

पटना, 19 अप्रैल 2022। free vaccination in bihar : बिहार सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा निर्णय किया है। जिसके मुताबिक, 18 साल से 59 साल तक के सभी लोगों को कोविड-19 की बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जाएगी, सोमवार को राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार के इस फैसले से तकरीबन 5.25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: सपा नेत्री रुबिना खानम ने दी धमकी, तो मंदिरों के सामने बैठकर करेंगे कुरान का पाठ, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

free vaccination in bihar : उन्होंने बताया कि मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने के लिए होने वाला खर्च बिहार सरकार वहन करेगी और इसके लिए राज्य कैबिनेट ने सोमवार को 1314.15 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि मुफ्त में बूस्टर डोज पर खर्च होने वाले 1314.15 करोड़ रुपए की राशि में से 583.43 करोड़ की राशि बिहार कंटिजेंसी फंड से जारी करने को भी मंजूरी मिल गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: दो बड़ी खबरें! दिन के बाद अब तपने लगी रात, 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी, दो दिन शहर में रहेगी पानी की किल्लत

टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश

वहीं दूसरी तरफ देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लगातार कोविड-19 की टेस्टिंग प्रदेश में करवाई जा रही है, नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग की संख्या को और ज्यादा बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 19 April 2022

बता दें, 60 साल से ऊपर के लोग एवं हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज पहले से ही फ्री दी जा रही है, हाल ही में केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की थी, उसके मुताबिक 18 से 59 साल के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क देकर तीसरी डोज लेनी थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com