भाकपा ने मनरेगा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

भाकपा ने मनरेगा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

भाकपा ने मनरेगा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर केंद्र पर निशाना साधा
Modified Date: January 4, 2026 / 07:42 pm IST
Published Date: January 4, 2026 7:42 pm IST

पटना, चार जनवरी (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने मनरेगा योजना को ‘समाप्त’ करने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने इसी के साथ केंद्र से अनुरोध किया कि वह बांग्लादेश सरकार के साथ मिलकर वहां अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को ‘सख्ती से नियंत्रित’ करे।

कौर सरकार की नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी को होने वाले भाकपा के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को पटना में सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा के लिए पटना में हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आठ जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ’ अभियान शुरू करने के फैसले की प्रशंसा की।

भाकपा नेता राहुल गांधी द्वारा हाल में लागू विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम (वीबी जी रामजी)के खिलाफ घोषित राष्ट्रव्यापी आंदोलन का जिक्र कर रही थीं। कांग्रेस नेता ने कहा था कि यह मनरेगा को ‘चुपचाप खत्म कर देगा’ और लोगों के काम करने के कानूनी अधिकार को कमजोर करेगा।

 ⁠

कौर ने कहा, ‘‘हम नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा)को समाप्त करने का विरोध कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि अन्य लोग भी इस दिशा में कदम उठा रहे हैं।’’

भाकपा नेता ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की निंदा की और दोनों सरकारों से इसे ‘‘सख्ती से नियंत्रित’’करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी देश के अल्पसंख्यक उस देश के नागरिक होते हैं। यदि उन पर हमला होता है, तो यह उन देशों की सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसा होने न दें।’’

भाकपा नेता ने दावा किया कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध बिगड़ रहे हैं, और आरोप लगाया कि ‘‘हमारे देश में भी कुछ लोग भड़काऊ भाषण दे रहे हैं और यहां भी अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं’’।

कौर ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी निंदा की।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में