Former IPS Amitabh Thakur Statement: “रात के 2 बजे सूने-सन्नाटे में मेरी गिरफ्तारी हुई, एनकाउंटर का डर था”.. पूर्व IPS ने बताया, किस वजह से लिया गया हिरासत में
Former IPS Amitabh Thakur Statement: अमिताभ ठाकुर पर पुरवा औद्योगिक एस्टेट में भूमि आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित आरोप हैं। इसमें कथित तौर पर उनकी पत्नी के नाम पर रिकॉर्ड में हेराफेरी शामिल है। सुनवाई के दौरान, उनके वकील ने गिरफ्तारी प्रक्रिया में प्रक्रियात्मक खामियों और पारदर्शिता की कमी का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी।
Former IPS Amitabh Thakur Statement || Image- Deccan Herald file
- रात दो बजे गुपचुप गिरफ्तारी का दावा
- हिरासत में एनकाउंटर का डर
- सीसीटीवी फुटेज न मिलने पर भूख हड़ताल
Former IPS Amitabh Thakur Statement: वाराणसी: उत्तर पुलिस द्वारा बीते दिनों गिरफ्तार किये गए पूर्व भापुसे अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मीडिया के सामने कई सनसनीखेज खुलासे किये है। पूर्व आईपीएस ने हिरासत में लिए जाने के दौरान अपने एनकाउंटर की भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि, उस दिन उन्हें काफी घबराहट हो रही थी।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने बताया कि, उन्हें वाराणसी में रात के दो बजे सन्नाटे में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने दावा किया कि, उनकी गिरफ्तारी कफ सिरप मामले को लेकर की गई थी। इस मामले में कई सनसनीखेज खुलासे किये थे। उन्होंने भाजपा नेता धनंजय का नाम लिया था, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सुनें क्या कहा अमिताभ ठाकुर ने
“कफ सिरप को लेकर मेरी गिरफ्तारी हुई, जब मैंने पूर्व सांसद धनंजय सिंह और बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं का नाम लिया,मुझे रात को उठाया गया, तब मुझे लगा कि मेरा एनकाउंटर कर देंगे।
मेरे पास कफ सिरप मामले के ठोस सबूत हैं.” कैद में भी दहाड़ रहे हैं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर pic.twitter.com/p38zNTFKqX
— Priya singh (@priyarajputlive) January 5, 2026
शुरू किया भूख हड़ताल
Former IPS Amitabh Thakur Statement: इसे पहले खबर आई थी कि, देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने प्रशासन द्वारा उनकी गिरफ्तारी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ठाकुर ने आरोप लगाया था कि बार-बार मांग किए जाने के बावजूद, शाहजहांपुर में एक ट्रेन के अंदर उनकी गिरफ्तारी के समय की सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर फुटेज उन्हें उपलब्ध नहीं कराई गई है। अमिताभ ठाकुर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया गया। जहां उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
क्या है पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पर आरोप?
अमिताभ ठाकुर पर पुरवा औद्योगिक एस्टेट में भूमि आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित आरोप हैं। इसमें कथित तौर पर उनकी पत्नी के नाम पर रिकॉर्ड में हेराफेरी शामिल है। सुनवाई के दौरान, उनके वकील ने गिरफ्तारी प्रक्रिया में प्रक्रियात्मक खामियों और पारदर्शिता की कमी का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी। ठाकुर ने कहा कि वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन और पुलिस स्टेशन में अपनी गिरफ्तारी के समय की सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर की मांग को लेकर गुरुवार शाम से भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था और अदालत को भी सूचित कर दिया था।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



