Indore Contaminated Water: देश के मॉडल शहर में दूषित पानी से हाहाकार, अब प्रशासन घर-घर जाकर करेगी सर्वे, कलेक्टर ने किया ये बड़ा दावा
Indore Contaminated Water: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, इस समय चर्चा में है। चर्चा की वजह सफाई नहीं बल्कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी है।
Indore Contaminated Water/ image source: IBC24
- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी
- 142 लोग अस्पताल में भर्ती
- प्रशासन ने घर-घर सर्वे शुरू किया
Indore Contaminated Water: इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, इस समय चर्चा में है। चर्चा की वजह सफाई नहीं बल्कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी है। इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से फैली बीमारी का संकट अभी पूरी तरह टला नहीं है। इस मामले में 142 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।
टूल किट के आधार पर घर-घर सर्वे शुरू
Indore Contaminated Water: स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए आज से आईसीएमआर की टूल किट के आधार पर घर-घर सर्वे शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इलाके में पहुंचकर लोगों की जांच और जानकारी जुटा रही हैं। प्रशासन द्वारा इलाके के बोरिंगों का क्लोरिनेशन किया जा रहा है।
नर्मदा जल सप्लाई की लाइनों में भी क्लोरिनेशन का काम जारी
वहीं नर्मदा जल सप्लाई की लाइनों में भी क्लोरिनेशन का काम जारी है। ताकि आगे किसी भी तरह का संक्रमण रोका जा सके, कलेक्टर शिवम वर्मा सुबह से ही भागीरथपुरा इलाके का दौरा कर रहे हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं।
कलेक्टर ने दी जानकारी
Indore Contaminated Water: IBC24 से बातचीत में कलेक्टर ने बताया कि टीमें लगातार घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और प्रभावित लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही हालात पूरी तरह नियंत्रण में लाए जाएंगे और लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

Facebook



