तेजस्वी यादव से मिले माकपा नेता एमए बेबी, बिहार चुनाव को लेकर हुई चर्चा

तेजस्वी यादव से मिले माकपा नेता एमए बेबी, बिहार चुनाव को लेकर हुई चर्चा

तेजस्वी यादव से मिले माकपा नेता एमए बेबी, बिहार चुनाव को लेकर हुई चर्चा
Modified Date: October 10, 2025 / 12:48 am IST
Published Date: October 10, 2025 12:48 am IST

पटना, नौअक्टूबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रमुख चेहरा तेजस्वी यादव से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक शाम को यादव के आवास पर हुई जिसमें बेबी के साथ माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य विजय राघवन और अशोक धवले भी मौजूद थे।

बैठक से पहले ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में बेबी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। हम जल्द ही घोषणाएं करेंगे।’’

 ⁠

माकपा महासचिव ने यह बताने से परहेज किया कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में कितनी सीट पर दावेदारी कर रही है।

इस समय 243 सदस्यीय विधानसभा में माकपा दो विधायक हैं।

हालांकि, पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बृहस्पतिवार पूर्वाह्न में हुई राज्य समिति की बैठक में उन ‘‘11 सीटों’’ पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई, जहां संगठन को मजबूत माना जाता है।

बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व राजद कर रहा है। इसमें भाकपा (माले) लिबरेशन, भाकपा और भाकपा (एम) के अलावा पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी शामिल है।

भाषा कैलाश

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में