भाकपा (माले) लिबरेशन स्वतंत्रता दिवस पर एसआईआर में ‘विसंगतियों’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी

भाकपा (माले) लिबरेशन स्वतंत्रता दिवस पर एसआईआर में 'विसंगतियों' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी

भाकपा (माले) लिबरेशन स्वतंत्रता दिवस पर एसआईआर में ‘विसंगतियों’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी
Modified Date: August 10, 2025 / 09:54 pm IST
Published Date: August 10, 2025 9:54 pm IST

पटना, 10 अगस्त (भाषा) भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कथित विसंगतियों के विरोध में स्वतंत्रता दिवस पर देशव्यापी आंदोलन करेगी।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पर लोकतांत्रिक तंत्र के कामकाज में ‘बाधा’ बनने का आरोप लगाया और कहा कि ‘केन्द्रीय चुनाव आयोग’ अब ‘केन्द्रीय चुनौती आयोग’ कहलाने का हकदार है।’

भट्टाचार्य ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग के रवैये के कारण हमारे सामने आ रही चुनौतियों को उजागर करने के लिए हमारी पार्टी 15 अगस्त को देशव्यापी ‘संविधान बचाओ और लोकतंत्र बचाओ’ आंदोलन करेगी।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दल एसआईआर अभ्यास के खिलाफ 17 अगस्त से 31 अगस्त तक बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ भी शुरू करेंगे।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में