Bihar Crime News/ Image Credit: IBC24 File
पटना: Bihar Crime News: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। यहां आए दिन लोगों के साथ बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। बिहार के बक्सर जिले में भी शनिवार की सुबह एक बड़ी वारदात से हुई। यहां बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में अपराधियों ने पांच लोगों को गोलियों से भून दिया। इस वारदात में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वाले और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य है।
Bihar Crime News: इस वारदात की जानकारी देते हुए पुलिस की तरफ से बताया गया कि, आज सुबह लगभग पांच बजे नहर के पास विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह टहल रहे थे तभी कार से कुछ अपराधी आए और गोलीबारी कर दी। अपराधियों ने इन तीनों को गोली मारी और बचाव करने आए दो अन्य सदस्यों को भी अपराधियों ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार इस घटना में विनोद और सुनील सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे।
Bihar Crime News: पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, बताया जा रहा है कि वाहन से अपराधी आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं।