Congress Neta Ne PM Modi ko di Gaaliyan: राहुल-तेजस्वी की यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने भरे मंच से पीएम मोदी को दी मां-बहन की गालियां, वायरल हो रहा वीडियो

Congress Neta Ne PM Modi ko di Gaaliyan: राहुल-तेजस्वी की यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने भरे मंच से पीएम मोदी को दी मां-बहन की गालियां, वायरल हो रहा वीडियो

Modified Date: August 28, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: August 28, 2025 4:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूथ कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने मंच से पीएम मोदी को गाली दी
  • भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे 'नीचता' की हद बताया
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गाली देने वाले पर कार्रवाई की बात कही

दरभंगा: Congress Neta Ne PM Modi ko di Gaaliyan विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा पर वोट चोरी कर सत्ता में आने का आरोप लगाया है। वहीं, अब राहुल गांधी अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए ”वोट अधिकार यात्रा” कर रहे हैं। इन दिनों वोट अधिकार यात्रा बिहार में चल रही है। लेकिन बिहार में वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीए मोदी को गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीएम मोदी को गाली देते हुए सुना जा सकता है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी को यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने मंच से गाली दी है। बताया जा रहा है कि गाली देने वाला मोहम्मद नौशाद इस बार विधानसभा चुनाव में टिकट का प्रबल दावेदार है।

Read More: Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इन गांवों में शराबबंदी! ग्रामीणों ने खुद लिया नशे से दूर रहने का संकल्प, थाना प्रभारी की ये पहल आई काम 

Congress Neta Ne PM Modi ko di Gaaliyan वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। भाजपा के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि ”राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुकी है। तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाकर बिहारवासियों को अपमानित कराया। अब उनकी हताशा की स्थिति यह है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की पूज्य स्वर्गीय माताजी को गाली दिलवा रहे हैं। तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं। यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी।

 ⁠

वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के वीडियो पर भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “राहुल गांधी जी आप मंच पर खड़े होकर जिस तरह की भाषा और मां बहन की गाली माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के लिए उपयोग कर रहे हैं और करवा रहे हैं, बिल्कुल ही बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और बिहार की जनता कभी इसके लिए आपको माफ नहीं करेगी। मोदी जी का सम्मान पूरा देश और दुनिया करता है, एक गरीब का बच्चा एक ओबीसी का बेटा प्राइम मिनिस्टर बना है तो आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसी तरह से जलकर आप समाप्त हो जाएंगे।”

Read More: CDSL Share Price: स्टॉक ने दिया है 583% का धमाकेदार मल्टीबैगर रिटर्न, जानिए अगला टारगेट प्राइस 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि गाली देने वालों पर कार्रवाई होगी। तेजस्वी और राहुल को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाली गलौज के जरिए कांग्रेस और आरजेडी बिहार में माहौल बिगाड़ना चाहती हैं। बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने गालीबाज कांग्रेस नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"