Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इन गांवों में शराबबंदी! ग्रामीणों ने खुद लिया नशे से दूर रहने का संकल्प, थाना प्रभारी की ये पहल आई काम

छत्तीसगढ़ के इन गांवों में शराबबंदी.. ग्रामीणों ने खुद लिया नशे से दूर रहने का संकल्प, Bemetara News: Liquor is prohibited in these villages of Chhattisgarh

  • Reported By: Mohan Patel

    ,
  •  
  • Publish Date - August 28, 2025 / 04:18 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 12:10 AM IST

बेमेतरा: Bemetara News छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना प्रभारी की एक ओर से की गई अनोखी पहल ने दर्जनों गांवों की तस्वीर बदल दी है। लगातार प्रयास और समझाइश के बाद 12 से 13 गांवों में शराब बिक्री और सेवन पूरी तरह बंद हो गई। नांदघाट थाना प्रभारी ने गांव-गांव जाकर सरपंचों और ग्रामीणों की बैठक ली। इन बैठकों में ग्रामीणों को शराब और नशे के दुष्परिणाम समझाइश देकर अपने विश्वास में लेकर गांव के गांव में शराब बंदी करवा डाला।

Read More : Aaj Ka Rashifal 28th August 2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें आज का राशिफल

Bemetara News थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए लोगों को स्वस्थ समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए शराब से दूरी बनाने का आह्वान किया। लगातार प्रयासों का परिणाम यह रहा कि 12 से 13 गांवों के लोगों ने सर्वसम्मति से शराब बंदी लागू कर दी। इस पहल को ग्रामीणों ने भी खुले दिल से स्वीकार किया और नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया। पहल में कामयाबी हासिल कर रहा है। नांदघाट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस कदम से परिवारिक वातावरण बेहतर होगा, घरेलू विवाद और सामाजिक बुराइयाँ कम होंगी तथा गांव विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।

Read More : Sukma Crime News: स्कूली बच्चों के खाने में फिनायल मिलाने वाला शिक्षक गिरफ्तार.. मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी दिखाई थी सख्ती

इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने थाना प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल समाज सुधार और नशामुक्ति की दिशा में एक मिसाल है।