बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे एवं राजद प्रत्याशी ओसामा को नहीं जीतने दें: योगी की मतदाताओं से अपील

बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे एवं राजद प्रत्याशी ओसामा को नहीं जीतने दें: योगी की मतदाताओं से अपील

बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे एवं राजद प्रत्याशी ओसामा को नहीं जीतने दें: योगी की मतदाताओं से अपील
Modified Date: October 31, 2025 / 07:40 pm IST
Published Date: October 31, 2025 7:40 pm IST

(तस्वीर के साथ)

सीवान, 31 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी और दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर रामायण के किरदारों– राक्षस मारीच और सुबाहु का नाम लेकर तीखा प्रहार किया।

बिहार के सीवान विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने न केवल बिहार में विकास कार्यों को रोका, बल्कि मां सीता के मंदिर के निर्माण का भी विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में लंबे समय तक परिवारवाद और माफिया राज हावी रहा है।

 ⁠

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में हमने माफियाओं का कचूमर निकालकर उन्हें जहन्नुम का रास्ता दिखा दिया है। बिहार में भी अब माफियाओं और अपराधियों की वापसी नहीं होने देनी है। यह बिहार की अस्मिता की लड़ाई है।”

योगी ने आगे कहा, “मैं परसों रघुनाथपुर आया था। यहां एक खानदानी माफिया फिर से पैर जमाने की कोशिश कर रहा है। हमारी सीता मैया की धरती से जुड़े बिहार में अब कोई मारीच और सुबाहु फिर से सिर न उठा सके, यह हमें सुनिश्चित करना है।”

उन्होंने बिना नाम लिए राजद प्रत्याशी ओसामा पर हमला करते हुए कहा कि जिस उम्मीदवार को राजद ने टिकट दिया है, उसकी खानदानी आपराधिक छवि पूरे देश में जानी जाती है।

महाकाव्य रामायण के अनुसार मारीच और सुबाहु दो राक्षस भाई थे, जो अपनी मां ताड़का और पिता सुंद के साथ मिलकर ऋषियों के यज्ञों में विघ्न डालते थे। भगवान राम ने सुबाहु का वध किया था, जबकि मारीच बच निकला और बाद में रावण के कहने पर सोने का हिरण बनकर सीता हरण की योजना में शामिल हुआ था।

भाषा कैलाश

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में