…तो ये है फर्जी थाना, रिवाइवल की जगह देशी कट्टा लेकर घूमती थी महिला दरोगा, चौकीदार से लेकर दारोगा तक सब नकली
...तो ये है फर्जी थाना, रिवाइवल की जगह देशी कट्टा लेकर घूमती थी महिला दरोगा! Fake police station in Bihar exposed
Fake police station
बांका। Fake police station in Bihar फर्जी पुलिस और फर्जी अधिकारियों के बारे में आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या फर्जी थाना के बारे में आपने सुना है, लेकिन बिहार में एक फर्जी थाना का भंडाफोड़ हुआ है। दरअरसल, यहां फर्जी पुलिस वाले और फर्जी अफसरों की एक टीम बनाकर एक फर्जी थाना चलाया जा रहा था। ये बांका थान के आधा किलो मीटर दूर चल रहा था और पिछले आठ महीनों से ये थाना चल रहा है। इस थाने में सिर्फ लोगों से पैसा वसूलने का काम चल रहा था। जिसमें डीएसपीए इंस्पेक्टरए दारोगाए महिला दारोगाए और सिपाही सब तैनात थे।
Read More: ATM से पैसे निकालने के नियम बदले? अब लगेगा इतने रुपए चार्ज! जानें सच्चाई
Fake police station in Bihar हैरानी की बात ये है कि इस थाने में महिला दरोगा को रिवाइवल की जगह कट्टा दिया गया था। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को वर्दी में देखा जिसके बैच में डीएसपी लिखा हुआ था। पुलिस को उसके आवभाव से शक हुआ तो पुलिस ने युवक को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो फर्जी थाने का खुलासा हुआ। इस दौरान एक महिला खुद को एक दरोगा होना भी बता रही थी। पुलिस ने महिला के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद किया है।
फर्जी महिला दरोगा ने बताया कि कहीं भी सरकारी आवास पर जाती थी। वहीं एक गिरफ्तार युवक ने बताया कि 70 हजार रुपए देकर वह फर्जी थाने में चौकीदार की नौकरी कर रहा था। एसपी की मानें तो इस गिरोह से जुड़े लोग ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पुलिस की नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगते थे। इस मामले की गहराई से जांच की जा रही हैण् फिलहाल बांका पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है।

Facebook



