Bihar Crime News: ससुर ने की दामाद की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, हैरान करने वाली है वजह

Bihar Crime News: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में एक ससुर ने अपने 25 वर्षीय दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी।

Bihar Crime News: ससुर ने की दामाद की हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, हैरान करने वाली है वजह

Uttarakhand Crime News / Image Credit: Pexels

Modified Date: August 6, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: August 6, 2025 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दरभंगा में ससुर ने की दामाद की हत्या।
  • ससुर ने गोली मारकर दामाद को उतारा मौत के घाट।
  • युवक की हत्या के बाद नर्सिंग छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन।

दरभंगा: Bihar Crime News: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में एक ससुर ने ‘झूठी शान की खातिर’ अपने 25 वर्षीय दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि डीएमसीएच के द्वितीय वर्ष के नर्सिंग के छात्र राहुल कुमार (25) की मंगलवार शाम को उसके ससुर प्रेमशंकर झा ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:  Naxalite Encounter In Bijapur: सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली के मारे जानें की खबर 

इस वजह से की दामाद की हत्या

Bihar Crime News: पुलिस की तरफ से बताया गया कि, राहुल के सहपाठियों ने जल्द ही झा को पकड़ लिया और उसकी इतनी पिटाई की कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। झा की हालत गंभीर होने पर उसे पटना के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुपौल निवासी राहुल ने अप्रैल में झा की बेटी से शादी की थी। वह भी डीएमसीएच में है। झा इस अंतर्जातीय विवाह के खिलाफ था और ऐसा संदेह है कि इसी कारण उसने राहुल की हत्या की। पुलिस ने बताया कि राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  Kartavya Bhavan Inauguration: देश को मिला नया पावर सेंटर, प्रधानमंत्री मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी रहे मौजूद

नर्सिंग छात्रों ने शुरू किया विरोध

Bihar Crime News: पुलिस की तरफ से आगे बताया गया कि, इस घटना के मद्देनजर नर्सिंग के छात्रों ने विरोध जताते हुए अस्पताल के आपातकालीन कक्ष के मुख्य द्वार को अवरुद्ध कर दिया, जिससे चिकित्सा सेवाएं बाधित हुईं। पुलिस ने कहा कि उसने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ‘हल्का बल’ प्रयोग किया। एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.