नीतीश कुमार पर तरस आता है, भाजपा उन्हें ‘डमी’ की तरह इस्तेमाल कर रही: तेजस्वी
नीतीश कुमार पर तरस आता है, भाजपा उन्हें ‘डमी’ की तरह इस्तेमाल कर रही: तेजस्वी
पटना, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर “तरस” आता है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें “डमी” की तरह इस्तेमाल कर रही है।
यादव पत्रकारों के उन सवालों का जवाब दे रहे थे जो मुख्यमंत्री के हाल के एक बयान से जुड़े थे, जिसमें उन्होंने गलती से कहा था कि बिहार में 47 जिले हैं, जबकि वास्तविक संख्या 38 है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार (75) की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा, “हां, मैंने वह कल देखा। मुझे नीतीश जी पर दया आती है। भाजपा ने उन्हें एक ‘डमी’ बना दिया है। वे उनका इस्तेमाल एक ‘डमी’ की तरह कर रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व केवल सत्ता की राजनीति के लिए नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रहा है और जनता सब कुछ देख रही है।
भाषा कैलाश अमित
अमित

Facebook



