Indigo Flight Cancellation News: पिता ने रो-रोकर बेटी के लिए मांगा सेनेटरी पैड, एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो स्टाफ बोली- सॉरी सर हम ऐसा नहीं कर सकते, देखिए वीडियो
Indigo Flight Cancellation News: पिता ने रो-रोकर बेटी के लिए मांगा सेनेटरी पैड, एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो स्टाफ बोली- सॉरी सर हम ऐसा नहीं कर सकते
Indigo Flight Cancellation News: पिता ने रो-रोकर बेटी के लिए मांगा सेनेटरी पैड, एयरपोर्ट पर मौजूद इंडिगो स्टाफ बोली- सॉरी / Image: Viral Video
- सैनिटरी पैड मांगे जाने पर इंडिगो स्टाफ ने मदद करने से इनकार कर दिया
- इंडिगो की 550 से अधिक उड़ानें लगातार तीसरे दिन रद्द हुईं
- उड़ानों के रद्द होने और विलंब का मुख्य कारण चालक दल की भारी कमी
मुंबई/नई दिल्ली: Indigo Flight Cancellation News देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में परिचालन व्यवधान लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। एयरलाइन की 550 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 172 उड़ानों सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर 550 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। मुंबई हवाई अड्डे पर कम से कम 118 उड़ानें रद्द हुईं, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26 और गोवा में 11 उड़ानें रद्द हुईं। विमान रद्द होने से यात्रियों परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट पर ही हंगामा कर दिया। सोशल मीडिया पर यात्रियों के हंगामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक वीडियो में तो एक यात्री अपनी बेटी के लिए सेनेटरी पैड मांग रहा है, लेकिन इंडिगो स्टाफ ने सेनेटरी पैड देने से मना कर दिया।
सेनेटरी पैड देने से किया इंकार
Indigo Flight Cancellation News सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इंडिगो के काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। कोई फ्लाइट की टाइम पूछ रहा है तो कोई अन्य समस्याओं को लेकर बहस कर रहा है। लेकिन इस बीच एक शख्स आता है और अपनी समस्या बताते हुए कहा है कि “सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…मेरी बेटी को पीरियड हुआ है…ब्लड गिर रहा है…प्लीज सेनेटरी पैड दे दीजिए” इंडिगो स्टाफ पहले तो पिता की बात सुनने को तैयार नहीं था, लेकिन जब सुन भी ली तो उन्होंने सीधे कह दिया कि ‘सॉरी सर हम ऐसा नहीं कर सकते।’ इस वायरल वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
“सिस्टर, मेरी बेटी को सेनेटरी पैड चाहिए…
नीचे से ब्लड गिर रहा है।
पिता रो रहा है।
फ़्लाइट टाइम पर नहीं चल रहा है,
सत्ता के नाम पर सट्टा चल रहा है।
अच्छे दिन आ गए…#अमृतकाल चल रहा है.#घोरकलजुग #IndigoDelay pic.twitter.com/J8YjPJB7qh— अपूर्व اپوروا Apurva Bhardwaj (@grafidon) December 5, 2025
डीजीसीए ने कही ये बात
वहीं, दूसरी ओर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एक बयान में कहा, ‘इंडिगो में रद्द उड़ानों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जो प्रतिदिन लगभग 170-200 उड़ानों तक पहुंच रही है और यह सामान्य स्तर की तुलना में काफी अधिक है।’ देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद के संयुक्त आंकड़ों के आधार पर एयरलाइन की समयपालन दर बुधवार को गिरकर 19.7 प्रतिशत पर आ गई थी जबकि दो दिसंबर को यह 35 प्रतिशत थी।
समय पर उड़ानों के संचालन के लिए चर्चित इंडिगो के उड़ान प्रबंधन में आई इतनी बड़ी गिरावट पर यात्रियों के साथ विमानन क्षेत्र के हितधारक भी सवाल उठा रहे हैं। इंडिगो हाल के दिनों में चालक दल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है। दरअसल उड़ान ड्यूटी की सीमा तय करने वाले नए एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद से ही एयरलाइन चालक दल की कमी का सामना कर रही है। नए नियमों के तहत पायलटों के लिए साप्ताहिक विश्राम समय बढ़ाया गया है और रात में लैंडिंग की संख्या सीमित की गई है ताकि उड़ान सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

Facebook



