Maithili Thakur joins BJP: लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल, इस सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
Folk singer Maithili Thakur joins BJP: मंगलवार को लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।
maithili thakur
- चुनाव लड़ने के लिए तैयार मैथिली ठाकुर
- बीजेपी में नए चेहरों के शामिल होने की प्रक्रिया तेज
- मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना लगभग तय
पटना: Folk singer Maithili Thakur joins BJP, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में नए चेहरों के शामिल होने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में मंगलवार को लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।
सूत्रों के अलीनगर सीट से मौजूदा विधायक मिश्रीलाल यादव का टिकट कटना लगभग तय है, और पार्टी इस सीट पर युवा और लोकप्रिय चेहरा लाने के मूड में है। मैथिली ठाकुर के सोशल मीडिया पर बड़े फैन बेस और मिथिला क्षेत्र में लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी उन्हें अपने प्रचार अभियान का चेहरा भी बना सकती है। अगर मैथिली ठाकुर को टिकट मिलता है, तो यह पहली बार होगा जब बिहार की लोक-संस्कृति से जुड़ी कोई प्रसिद्ध गायिका सीधे राजनीतिक मैदान में उतरेंगी।
मैथिली ठाकुर ने हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संगठन महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की, जिसके बाद उनके पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थी।
#WATCH | #BiharElection2025 से पहले, लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर पटना, बिहार में भाजपा में शामिल हुईं। pic.twitter.com/U0q42cLqqH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2025
चुनाव लड़ने के लिए तैयार मैथिली ठाकुर
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 5 अक्टूबर को अपने एक्स हैंडल पर मैथिली ठाकुर के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि वर्ष 1995 में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़ गए थे, उस परिवार की बिटिया मैथिली ठाकुर अब बदलते बिहार की रफ्तार देखकर वापस आना चाहती हैं।
दरभंगा की रहने वाली मैथिली ठाकुर लोक संगीत और मिथिला संस्कृति के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी साल मैथिली ठाकुर 25 की हुई हैं।
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली बिहार की फेमस सिंगर हैं। वो दरभंगा की रहने वाली हैं। मैथिली लोक संगीत के लिए वो जानी जाती हैं। विदेश में भी मैथिली कॉन्सर्ट करती हैं। 25 साल की सिंगर मिथिला संस्कृति के लिए फेमस हैं। बचपन से मैथिली को गाने का शौक है। वो प्लेबैक सिंगर हैं, क्लासिकल म्यूजिक में उनकी ट्रेनिंग हुई है। मैथिली ने कई भाषाओं में गाने गाए हैं। उनके पिता रमेश ठाकुर और मां भारती ठाकुर मैथिली म्यूजिशियन हैं।

Facebook



