iPhone 16 Pro Diwali Offers: इस दिवाली iPhone 16 Pro पर बंपर छूट…ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर्स, कौन है सस्ता?

दिवाली के मौके पर iPhone 16 Pro पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। खरीदार फ्लिपकार्ट, क्रोमा जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से छूट और ऑफर्स के साथ यह प्रीमियम फोन खरीद सकते हैं। यह मौका सीमित समय के लिए है।

iPhone 16 Pro Diwali Offers: इस दिवाली iPhone 16 Pro पर बंपर छूट…ऑफलाइन या ऑनलाइन स्टोर्स, कौन है सस्ता?

(iPhone 16 Pro Diwali Offers, Image Credit: apple)

Modified Date: October 14, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: October 14, 2025 4:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • iPhone 16 Pro की कीमत में ₹14,901 तक की छूट मिल रही है (Flipkart पर)।
  • अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट ₹4,000 तक (Axis और ICICI कार्ड पर)।
  • BigBasket जैसे अनोखे प्लेटफॉर्म पर भी iPhone 16 Pro पर ऑफर मिल रहा है।

iPhone 16 Pro Diwali Offers: दिवाली का त्योहार नजदीक है और ऐसे में अगर आप स्वयं के लिए या किसी को तोहफे देने के लिए iPhone 16 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। भले ही iPhone 17 सीरीज बाजार में आ चुकी हो, लेकिन iPhone 16 Pro की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। इसका प्रीमियम डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस और अपेक्षाकृत कम कीमत इसे आज भी ग्राहकों की पहली पसंद बना रही है। तो आइए जानते हैं कि, अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस पर क्या-क्या ऑफर मिल रहे हैं।

Flipkart सबसे बड़ी डील

  • फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 Pro के 256GB वेरिएंट को 1,04,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 1,19,900 रुपये है।
  • बैंक ऑफर: एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
  • एक्सचेंज ऑफर: पुराना फोन देने पर 61,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

यह डील फिलहाल सबसे आकर्षक मानी जा रही है।

BigBasket पर भी मिल रही है बड़ी छूट

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप BigBasket पर भी iPhone 16 Pro उपलब्ध है।

 ⁠
  • 256GB वेरिएंट: ₹1,09,490 रुपये में उपलब्ध है।
  • 128GB वेरिएंट: 99,990 रुपये में उपलब्ध है।

जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग में विविध प्लेटफॉर्म आजमाना चाहते हैं, उनके लिए यह भी एक ऑप्शन है।

Croma और विजय सेल्स पर ऑफलाइन खरीददारी का मौका

जो ग्राहक स्टोर जाकर फोन खरीदना पसंद करते हैं, उनके लिए Croma और Vijay Sales अच्छी जगहें हैं।

  • Croma पर फोन की कीमत 1,13,490 रुपये है।
  • Vijay Sales पर iPhone 16 Pro 1,14,900 रुपये में उपलब्ध है।
  • साथ ही, ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है।

Reliance Digital पर कैशबैक और एक्सेसरी ऑफर

रिलायंस डिजिटल पर यह iPhone अपने मूल मूल्य 1,19,900 रुपये पर उपलब्ध है। हालांकि,

  • यहां ग्राहक कैशबैक का लाभ ले सकते हैं।
  • साथ ही बंडल एक्सेसरी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
  • जो कुल मिलाकर डील को बेहतर बनाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।