विदेश नीति ‘दोस्ती’ से तय नहीं होती: राहुल

विदेश नीति 'दोस्ती' से तय नहीं होती: राहुल

विदेश नीति ‘दोस्ती’ से तय नहीं होती: राहुल
Modified Date: September 24, 2025 / 06:13 pm IST
Published Date: September 24, 2025 6:13 pm IST

पटना, 24 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क (टैरिफ) लगाने और एच1बी वीजा से जुड़े उनके कदमों की पृष्ठभूमि में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि विदेश नीति निजी ‘दोस्ती’ से तय नहीं होनी चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में यह टिप्पणी की।

बैठक के बाद सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेरिका के हालिया कदमों और ट्रंप के बयानों का उल्लेख करते हुए मोदी सरकार की तीखी आलोचना की।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को ट्रंप के सामने खड़ा होना चाहिए और भारत के राष्ट्रीय हित को सबसे आगे रखना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी के विषय का भी उल्लेख किया और कहा कि वह आगे भी तथ्यों के साथ जनता के सामने अपनी बात रखेंगे।

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सफलता के लिए कांग्रेस की बिहार इकाई और सहयोगी दलों की तारीफ की।

भाषा हक अविनाश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में