पूर्व सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस छोड़ी, पत्नी रमा निषाद के साथ भाजपा में हुए शामिल
पूर्व सांसद अजय निषाद ने कांग्रेस छोड़ी, पत्नी रमा निषाद के साथ भाजपा में हुए शामिल
पटना, दस अक्टूबर (भाषा) पूर्व सांसद और हाल के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय निषाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
उन्होंने अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ यहां भाजपा की बिहार इकाई के प्रदेश कार्यालय में एक समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और भाजपा नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया।
इस मौके पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि अजय निषाद दंपति के भाजपा में आने से पार्टी न केवल मुजफ्फरपुर जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में और मजबूत होगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चार से पांच दिनों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के कई विधायक भी भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष हताशा में है, इसलिए उसके एक नेता बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं। बिहार में करीब दो करोड़ 70 लाख परिवार हैं। ऐसी बातें केवल निराशा में ही कही जा सकती हैं।”
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सांसद अजय निषाद भले ही कुछ समय के लिए शारीरिक रूप से भाजपा से अलग रहे हों, लेकिन वास्तव में वह कभी भी पार्टी से दूर नहीं हुए।
उन्होंने कहा, “उनके दिल में भाजपा बसती है । वह लंबे समय तक पार्टी से अलग रह ही नहीं सकते।”
अजय निषाद मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतते रहे, लेकिन 2024 के चुनाव में पार्टी ने विकासशील इंसान पार्टी ( वीआईपी) छोड़ कर आये राजभूषण निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया, जो अभी केंद्र में मंत्री भी हैं। उसके बाद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गये थे। लोकसभा चुनाव में राज भूषण ने उन्हें शिकस्त दी।
बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए जायसवाल ने कहा,“राजग कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह से यह स्पष्ट है कि आगामी चुनाव में राजग न केवल बहुमत से सरकार बनाएगा, बल्कि रिकॉर्ड और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। बिहार में डबल इंजन की सरकार बनेगी और राज्य विकास की नई छलांग लगाएगा।”
अजय निषाद ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास में योगदान देना चाहते हैं।
भाषा कैलाश
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



