RJD MLA in PM Modi Rally: बिहार में RJD को बड़ा झटका! पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए दो राजद विधायक

RJD MLA in PM Modi Rally: चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान उस वक्त सियासी हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक मंच पर दिखाई दिए।

RJD MLA in PM Modi Rally: बिहार में RJD को बड़ा झटका! पीएम मोदी की रैली में शामिल हुए दो राजद विधायक
Modified Date: August 22, 2025 / 11:43 pm IST
Published Date: August 22, 2025 11:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज
  • नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर हुए बागी
  • पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी

पटना: RJD MLA in PM Modi Rally, बिहार में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली में दो राजद विधायकों के शामिल होने पर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा, “…हमने 78 सीटें जीतीं। चार सदस्य पहले ही चले गए। अब, जो दो आज चले गए हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। एक इसलिए चली गईं क्योंकि उनके पति को बरी कर दिया गया है… हमारा ही उम्मीदवार वहां से जीतेगा…”

बता दें कि चुनावी साल में बिहार की राजनीति में पाला बदलने का खेल तेज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया दौरे के दौरान उस वक्त सियासी हलचल मच गई जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक मंच पर दिखाई दिए।

नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर

RJD MLA in PM Modi Rally, इनमें नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर पीएम मोदी के कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के सभी बड़े नेता भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन चर्चा का असली विषय इन दो बागी विधायकों की मौजूदगी रही है।

POCSO केस में उम्रकैद की सजा से बरी हुए राजबल्लभ यादव

विभा देवी, आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। राजबल्लभ यादव हाल ही में POCSO केस में उम्रकैद की सजा से बरी हुए हैं। उनके बरी होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि विभा देवी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। अब पीएम मोदी के मंच पर उनकी मौजूदगी ने इन अटकलों को और मजबूती दे दी है।

read more; Delhi Weather Update: अगले कुछ दिनों तक ताबड़तोड़ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

read more:  नामांकन पत्रों की जांच के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग और विपक्ष के बीच सीधा मुकाबला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com