Heavy Rain in Bihar: भारी बारिश का कहर, वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत, मौसम विभाग ने घरों में रहने की दी सलाह
Heavy Rain in Bihar: भारी बारिश का कहर, वज्रपात की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत, मौसम विभाग ने घरों में रहने की दी सलाह
Himachal Pradesh Weather Update
पटना: Heavy Rain in Bihar बिहार के दो जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर जहानाबाद जिले में तीन और रोहतास में दो व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
Heavy Rain in Bihar मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। नीतीश ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने केनिर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें और खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Facebook



