Hijab Controversy: ‘जिसको हिजाब पहनना है पाकिस्तान जाए’, माफी नहीं मांगेंगे मुख्यमंत्री, बीजेपी ने किया नीतीश कुमार का बचाव
Hijab Controversy: बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गुरुवार को कहा कि पूरे भारत में हिजाब पर बैन लगना चाहिए।उन्होंने सार्वजनिक जगहों, सरकारी नौकरियों में भी हिजाब पर बैन लगाने की वकालत की है।
Hijab Controversy, image source: social media
- 'हिजाब हटाकर नीतीश कुमार ने ठीक किया' : हरिभूषण ठाकुर बचौल
- आरजेडी ने बचौल को बताया दंगाई
- भारत में कानून का राज चलेगा : गिरिराज सिंह
Hijab Controversy: पटना में नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान एक महिला चिकित्सक का हिजाब हटाने के प्रयास को लेकर विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मुख्यमंत्री का समर्थन किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गुरुवार को कहा कि पूरे भारत में हिजाब पर बैन लगना चाहिए।उन्होंने सार्वजनिक जगहों, सरकारी नौकरियों में भी हिजाब पर बैन लगाने की वकालत की है।
‘हिजाब हटाकर नीतीश कुमार ने ठीक किया’
बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि हिजाब की आड़ में आतंकवाद पनपता है। आतंकी घटना को अंजाम देकर आतंकी हिजाब पहनकर भाग जाते हैं, जिसको हिजाब पहना है पाकिस्तान चला जाए। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार माफी नहीं मांगेंगे। वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में महिला डॉक्टर का हिजाब खींचकर उन्होंने ठीक किया है। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि महिला डॉक्टर जो हिजाब पहनकर नियुक्ति पत्र लेने आई थी उसको बिहार छोड़कर चले जाना चाहिए। चेहरा छुपाकर नियुक्ति पत्र लेने गई थी।
आरजेडी ने बचौल को बताया दंगाई
Hijab Controversy: वहीं बीजेपी नेता के बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है। आरजेडी नेता मुकेश कुमार रोशन ने बचौल को दंगाई करार दिय है। उन्होंने कहा कि वे हिंदू-मुसलमान में झगड़ा कराना चाहते हैं। उन्होंने तुरंत बचौल की गिरफ्तारी की मांग तक कर दी है।
इसके अलावा मुकेश रोशन ने कहा कि नीतीश कुमार का मेंटल हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाए। सीएम पद से इस्तीफा दें, मानसिक रूप से बीमार हैं। जिस महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा उसने बिहार छोड़ दिया, यहां नौकरी नहीं करेगी। बंगाल चली गई है यह बिहार के लिए शर्मनाक है।
भारत में कानून का राज चलेगा : गिरिराज सिंह
बता दें कि नीतीश कुमार ने जिस तरह से हिजाब हटाया उसे लेकर विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं लेकिन एनडीए में सहयोगी दल बीजेपी इसे गलत नहीं मान रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गलत नहीं किया है। ये कोई इस्लामिक देश नहीं है। भारत में कानून का राज चलेगा। नीतीश कुमार ने सही किया है।

Facebook



