पटना हवाई अड्डे पर उतरते ही इंडिगो के विमान ने फिर भरी उड़ान

पटना हवाई अड्डे पर उतरते ही इंडिगो के विमान ने फिर भरी उड़ान

पटना हवाई अड्डे पर उतरते ही इंडिगो के विमान ने फिर भरी उड़ान
Modified Date: July 16, 2025 / 06:24 pm IST
Published Date: July 16, 2025 6:24 pm IST

पटना, 16 जुलाई (भाषा) दिल्ली से 173 यात्रियों को लेकर आ रहे विमान के पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद फिर से उड़ान भरने के चलते यात्रियों में घबराहट फैल गई।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि घटना मंगलवार रात नौ बजे हुई।

इंडिगो की उड़ान 6ई 2482 रनवे पर उतरी, लेकिन पायलट को एहसास हुआ कि विमान की गति धीमी करने के लिए रनवे पर पर्याप्त स्थान नहीं है, जिसके बाद विमान ने फिर से उड़ान भर ली।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर आसमान में चक्कर लगाने के बाद पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय पटना हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन और यात्रियों की आवाजाही सुचारू रही।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में