Dog Attack in Aligarh: कुत्ते के काटने के बाद बेकाबू हुआ युवक, करने लगा ऐसी हरकत, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Dog Attack in Aligarh: कुत्ते के काटने के बाद बेकाबू हुआ युवक, करने लगा ऐसी हरकत, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Dog Attack in Aligarh
- अलीगढ़ में कुत्ते के काटने से युवक की हालत बिगड़ी
- रेबीज़ और संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है
- कुत्ते के काटने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श जरूरी है
अलीगढ़: Dog Attack in Aligarh अक्सर गली-मोहल्लों में आवारा कुत्ते घूमते नजर आते हैं। आम दिनों में लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कई बार यही कुत्ते अचानक आक्रामक हो जाते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां एक युवक को कुत्ते ने काट दिया। जिसके बाद युवक की तबीयत खराब हो गई।
Dog Attack in Aligarh करने लगा ऐसी हरकत
मिली जानकारी के अनुसार, घटना अलीगढ़ का है। जहां एक 23 साल के रामकुमार उर्फ रामू को आवारा कुत्ते ने काट लिया। शुरुआत में घाव हल्का लग रहा था और रामू ने उसे घर आकर साबुन पानी से धोकर प्राथमिक इलाज किया। लेकिन 14 घंटे बाद उसकी हालत बचानक बिगड़ गई और वो अजीबो गरीब हरकत करना शुरू कर दिया। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। परिजनों ने युवक को चारपाई से रसियों से बांध रखा है।
कुत्ते के काटने को कभी न करें नज़रअंदाज़
आपको बता दें कि कुत्ते के काटने पर घाव भले ही छोटा लगे, लेकिन ये गंभीर खतरे हो सकते हैं। रेबीज़ के अलावा, काटने से संक्रमण, टिटनेस और स्थायी निशान भी हो सकते हैं। कुत्ते के मुँह से निकलने वाले बैक्टीरिया कुछ ही घंटों में घाव को संक्रमित कर सकते हैं। सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि जब तक डॉक्टर पुष्टि न कर दें, तब तक हर काटने को संभावित रूप से खतरनाक मानें।
अगर किसी कुत्ते का आपको दांत भी लग गया है तो नजरअंदाज न करें.आप इस युवक की हालत देखिये। कुत्ते ने काटा है, रेबीज का असर हो गया है. परिजनों ने युवक को चारपाई से रसियों से बांध रखा है. यूपी के अलीगढ़ का मामला है. pic.twitter.com/FO5yTuRHbr
— Priya singh (@priyarajputlive) December 23, 2025

Facebook



