बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री जाएंगे जेल? जानिए ऐसा क्या हो गया फिर

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री जाएंगे जेल? जानिए ऐसा क्या हो गया फिर! jagdanand singh attack baba bageshwar dham dhirendra shastri

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री जाएंगे जेल? जानिए ऐसा क्या हो गया फिर

FIR on bageshwar baba

Modified Date: April 29, 2023 / 04:00 pm IST
Published Date: April 29, 2023 4:00 pm IST

नई दिल्ली। jagdanand singh attack baba bageshwar dham dhirendra shastri मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री देश के जाने माने कथावचक के रूप में जाने जाते है। देश के कई जगहों पर उनका प्रवचन आज भी हो रहा है। इसी बीच उनका अगला कार्यक्रम बिहार में होने जा रहा है। लेकिन पटना में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम से पहले ही इसपर राजनीति शुरू हो गई है। मंत्री तेजप्रताप यादव के बाद अब सत्ताधारी पार्टी आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बागेश्वर बाबा पर निशाना साधा है।

Read More: Ambikapur News: बदल रही विशेष पिछड़ी जनजाति की दिशा और दशा, साकार हो रहे ऐसे सपने, सीएम भूपेश का किया धन्यवाद 

jagdanand singh attack baba bageshwar dham dhirendra shastri आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस बयान से बवाल मच गया है। दरअसल जगदानंद सिंह ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में रहना चाहिए। वही उनकी सही जगह है। इससे पहले गुरुवार को लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पर्यावरण और वन मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी धीरेन्द्र शास्त्री की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि अगर वे बिहार में भाईचारा का संदेश देने आ रहे हैं तो ठीक है नहीं तो उनका पटना एयरपोर्ट पर घेराव किया जाएगा।

 ⁠

Read More: एक तारीख से ATM से पैसा निकालने पर लगेगा चार्ज, नए महीने में होने जा रहे कई बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर 

आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का दरबार का दरबार पटना के पास नौबतपुर के तेरत गांव में 13 से 17 मई के बीच लगने वाला है। इससे पहले कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होना था, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से आयोजन की इजाजत नहीं मिली तो कार्यक्रम स्थल में बदलाव किया गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।