Jan Suraj Party : बिहार में हार के बाद इस पार्टी ने लिया बड़ा फैसला, भंग की पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक का संगठन
Jan Suraj Party News: जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई, और उसके अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
- बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करार हार
- सभी संगठनात्मक इकाइयों को किया भंग
- अगले डेढ़ माह में स्थापित की जाएंगी नई इकाइयां
पटना: Jan Suraj Party News, प्रशांत किशोर नीत जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करार हार के बाद शनिवार को पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी की सभी संगठनात्मक इकाइयों को भंग कर दिया।
पार्टी प्रवक्ता सैयद मसिह उद्दीन ने एक बयान में कहा कि अगले डेढ़ माह में नई इकाइयां स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय पटना में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने की।
बैठक में किशोर के साथ पार्टी के नेताओं, जैसे पूर्व सेना उपाध्यक्ष एस.के. सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह और वरिष्ठ अधिवक्ता वाई.वी. गिरी भी उपस्थित थे।
सक्रिय संगठनात्मक ढांचा फिर से बनाएंगे
बयान में कहा गया कि पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्य की सभी 12 संभागों की जिम्मेदारी सौंपी है, जहां वे एक प्रभावी और सक्रिय संगठनात्मक ढांचा फिर से बनाएंगे। पार्टी नेताओं की यह टीम हार के कारणों की पहचान करने और अनुशासनहीनता या आंतरिक विश्वासघात में दोषी नेताओं के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए विस्तृत चर्चा करेगी।
जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनावों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई, और उसके अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bhilai Maitri Garden: भारत-रूस मित्रता के प्रतीक भिलाई ‘मैत्री गार्डन’ का होगा निजीकरण, सेल प्रबंधन ने जारी किया विज्ञापन, इधर विरोध की भी तैयारी
- AIMIM On Nitish Government: नीतीश सरकार को समर्थन दे सकती है AIMIM, ओवैसी ने रखी बड़ी शर्त, विधायकों पर सख्त निगरानी
- New Labour Codes: सैलरी, ग्रेच्युटी, पीएफ और पेंशन…नए लेबर कोड में सब कुछ बदला? 10 बड़े लाभ यहां देखें

Facebook



