जद(यू) ने नीतीश को भारत रत्न देने संबंधी त्यागी के अनुरोध से दूरी बनाई
जद(यू) ने नीतीश को भारत रत्न देने संबंधी त्यागी के अनुरोध से दूरी बनाई
पटना, 10 जनवरी (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने संबंधी पार्टी नेता केसी त्यागी के अनुरोध से शनिवार को दूरी बना ली और इस मांग को उनका निजी विचार बताते हुए कहा कि यह “पार्टी की विचारधारा के अनुरूप नहीं” है।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में त्यागी ने कहा कि कुमार समाजवादी आंदोलन के “अनमोल रत्न” हैं और उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना चाहिए।
त्यागी के इस पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जद(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “पार्टी के पूर्व सांसद ने हाल में कई ऐसे बयान दिए हैं, जो पार्टी की विचारधारा और आधिकारिक रुख के अनुरूप नहीं हैं। उनके सभी बयान उनकी व्यक्तिगत राय माने जाएं।”
उन्होंने यह भी कहा कि जद(यू) के पदाधिकारी इस बात को लेकर भी “पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि त्यागी अब भी पार्टी में किसी पद पर हैं या नहीं।”
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में त्यागी ने कहा, “30 मार्च 2024 हमारे पूर्वजों को सम्मान दिए जाने का दिन था। आपके प्रयासों की बदौलत उन्हें देश का सबसे बड़ा सम्मान ‘भारत रत्न’ मिला।”
तीस मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव और चौधरी चरण सिंह, कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन तथा दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया था। यह सम्मान राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दिया गया।
त्यागी ने पत्र में लिखा, “आपके प्रयासों से प्रभावित होकर मैं विनम्रता से निवेदन करता हूं कि समाजवादी आंदोलन के अनमोल रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के योग्य हैं। कई महान लोगों को यह सम्मान उनके जीवनकाल में ही मिला है।”
जद(यू) के पूर्व सांसद ने लिखा, “लाखों लोगों की ओर से मैं उम्मीद करता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि हमारे प्रिय नेता नीतीश कुमार को यह सम्मान दिया जाए, ताकि इतिहास आपके इस प्रयास को याद रखे।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook


