Bihar Politics News: धार्मिक रंग में रंगे लालू-तेजस्वी, दरगाह पहुंचकर चढ़ाई चादर, वायरल हुई तस्वीरें

Bihar Politics News: उर्स के मौके पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पटना की हाईकोर्ट दरगाह पहुंचे। लालू यादव ने यहां दरगाह में चादर चढ़ाई

Bihar Politics News: धार्मिक रंग में रंगे लालू-तेजस्वी, दरगाह पहुंचकर चढ़ाई चादर, वायरल हुई तस्वीरें

Bihar Politics News/Image Credit: @laluprasadrjd & @yadavtejashwi X Handle

Modified Date: September 12, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: September 12, 2025 2:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उर्स के मौके पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पटना की हाईकोर्ट दरगाह पहुंचे।
  • लालू यादव ने यहां दरगाह में चादर चढ़ाई।
  • तेजस्वी यादव भी पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पर पहुंचे और चादरपोशी की।

पटना: Bihar Politics News: उर्स के मौके पर आरजेडी के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालू यादव पटना की हाईकोर्ट दरगाह पहुंचे। लालू यादव ने यहां दरगाह में चादर चढ़ाई और लोगों के लिए दुआ मांगी। लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पार तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, “उर्स के मुबारक मौके पर पटना हाई कोर्ट दरगाह में चादरपोशी कर प्रदेश में लोगों के बीच मेल-जोल, प्रेम, शांति, तरक्की और सद्भाव के लिए दुआ मांगी!”

तेजस्वी यादव भी पहुंचे मजार

Bihar Politics News:  वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पर पहुंचे और चादरपोशी कर प्रदेश में अमन-चैन, शांति- सद्भाव एवं तरक्की के लिए दुआ मांगी। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मजार में चादरपोशी की तस्वीरें शेयर की है।

यह भी पढ़ें: Gariyaband Naxal Encounter: गरियाबंद में नक्सलियों पर सबसे बड़ा प्रहार! AK-47 से लेकर इंसास रायफल तक… 10 शव चॉपर से लाए गए, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन पूरा

मुस्लिम-यादव वोट बैंक को साधने के लिए जानी जाती है RJD

Bihar Politics News:  आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) शुरू से ही अपने एम-वाय यानी मुस्लिम-यादव वोट बैंक को साधने के लिए जानी जाती रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव का एक्टिव होना जनसमर्थन को मजबूत करने का इशारा है। इससे पहले मंगलवार को लालू यादव सपरिवार गयाजी पहुंच थे। अपने हाथों कोई षट्कर्म नहीं किया, क्योंकि गयाजी में वे पहले ही पिंडदान कर चुके हैं, फिर भी विष्णुपद मंदिर पहुंचे। उनकी यह पहल सीतामढ़ी में जानकी मंदिर पहुंचे राहुल गांधी से उत्प्रेरित मानी जा रही, जो धुव्रीकरण की आशंका को निर्मूल करने के उद्देश्य से रही।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.