Misa Bharti Statement on ED inquiry: ‘आज हमारे साथ हुआ… कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ होगा’, लालू से ED की पूछताछ पर बेटी मीसा का बयान
Misa Bharti statement on ED inquiry: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव अब बुरी तरह फंस चुके हैं। ईडी की टीम लालू यादव से पूछताछ कर रही है।
Misa Bharti statement on ED inquiry: पटना। बिहार की राजनीति में सियासत तेज हो गई है। जहां एक ओर नीतीश कुमार को 9वीं बार मुख्यमंत्री बनाया गया तो वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव अब बुरी तरह फंस चुके हैं। आज पटना पहुंची ईडी की टीम लालू यादव से पूछताछ कर रही है। ये पूछताछ पटना स्थित ईडी दफ्तर में चल रही है। वहीं लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे।
Misa Bharti statement on ED inquiry: बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा पूछताछ पर उनकी बेटी मीसा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। मीसा भारती ने कहा कि आज हमारे पिता(लालू प्रसाद यादव) को बुलाया गया है और कल भाई(तेजस्वी यादव) को बुलाया गया है, हमें दिल्ली भी बुलाया गया है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी डरे हुए हैं। आज हमारे साथ हुआ और कल किसी और राजनैतिक पार्टी के साथ होगा। यह सरकार गिरफ़्तार भी कर सकती है।
#WATCH राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा पूछताछ पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, "आज हमारे पिता(लालू प्रसाद यादव) को बुलाया गया है और कल भाई(तेजस्वी यादव) को बुलाया गया है, हमें दिल्ली भी बुलाया गया है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है हमारे प्रधानमंत्री काफी… pic.twitter.com/tJLZcRiZU5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2024

Facebook



