LJP Leader Crying Video: टिकट कटते ही राजनीति से सन्यांस!.. नहीं मिला मौका तो फूट-फूट कर रोने लगे नेता जी, आप भी देखें उनका दर्द

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

LJP Leader Crying Video: टिकट कटते ही राजनीति से सन्यांस!.. नहीं मिला मौका तो फूट-फूट कर रोने लगे नेता जी, आप भी देखें उनका दर्द

LJP Leader Crying Video || Image- IBC24 News File

Modified Date: October 16, 2025 / 03:12 pm IST
Published Date: October 16, 2025 3:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टिकट नहीं मिलने पर रोए लोजपा नेता
  • अभय सिंह ने राजनीति से लिया संन्यास
  • समस्तीपुर की मोरवा सीट गई जेडीयू को

LJP Leader Crying Video: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कल जारी की थी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 14 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाई है।

पार्टी ने किया टिकटों का ऐलान

पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने नई दिल्ली में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि यह लिस्ट बिहार के विभिन्न जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रीय जरूरतों, सामाजिक समीकरणों और कार्यकर्ताओं की मेहनत को ध्यान में रखकर किया गया है। ऐसे में जिन नेताओं को विधायकी चुनाव लड़ने का मौका मिला है, उनके इलाकों में, परिजनों और समर्थकों में जश्न और उत्साह का माहौल हैं, वही जिन्हें टिकट नहीं मिला, वे निराश है।

फूट-फूट कर रोये नेता जी

बहरहाल इस बीच लोजपा (रामविलास) के एक नेता जी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह टिकट करने के बाद फूट-फूट कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। गम में डूबे इस नेता जी का नाम अभय सिंह बताया जा रहा है। अभय सिंह चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से समस्तीपुर की मोरवा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार थे। हालांकि एनडीए गठबंधन की सीट शेयरिंग में यह सीट जदयू के खाते में चली गई है। सत्तारूढ़ जेडीयू ने यहाँ से विद्यासागर निषाद को मौका दिया है।

 ⁠

वही जैसे ही पार्टी की तरफ से लिस्ट सार्वजनिक हुआ, अभय सिंह फूट-फूट कर रोने लगे। इसी के साथ उन्होंने राजनीति से संन्यास का भी ऐलान कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि, अभय सिंह नेताओं और सिस्टम की पोल खोल रहे है और जमकर अपनी भड़ास निकल रहे हैं।

एलजेपी से किन्हें मिला मौक़ा

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। लोजपा (रामविलास) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा है और सीट समझौते के तहत उसे कुल 29 सीट मिली हैं।

पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष राजू तिवारी को पूर्वी चंपारण जिले की गोविंदगंज सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ नेता हुलास पांडेय बक्सर जिले की ब्रह्मपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने संजय कुमार सिंह को सिमरी बख्तियारपुर, विष्णु देव पासवान को दरौली, सीमांत मृणाल को गरखा, सुरेंद्र कुमार को साहेबपुर कमाल और बाबूलाल सौर्य को परबत्‍ता से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मिथुन कुमार (नाथनगर), सुनील कुमार (पालीगंज), राजीव रंजन सिंह (डेहरी), संगीता देवी (बलरामपुर), रानी कुमारी (मखदूमपुर) और प्रकाश चंद्र (ओबरा) को भी टिकट दिया गया है।

छवि

गौरतलब है कि, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।

READ MORE: दिवाली से पहले खूब होगा धन लाभ, इन राशि वालों के लिए आज गुड न्यूज, पढ़ें आज का राशिफल

READ ALSO: ईपीएफओ ने नियमों में किया बदलाव तो ओवैसी उठाया सवाल, अब EPFO ने दिया ये करारा जवाब 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown