Bihar Crime News: लोजपा नेता के बेटे की पिट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News: बिहार के सहरसा में लोजपा के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव के बेटे की हत्या कर दी गई है। लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद के
Panna News/ Image Source- IBC24 File Photo
- बिहार के सहरसा में लोजपा नेता के बेटे की हत्या।
- जमीन विवाद के चलते दिया गया वारदात को अंजाम।
- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पटना: Bihar Crime News: बिहार के सहरसा से एक चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आई है। यहां लोजपा के ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव के बेटे की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद के बाद युवक की हत्या की गई है। आरोपियों ने सोमवार देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है। आरपियों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Bihar Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित राकेश कुमार पर सलखुआ थाना क्षेत्र में हमला किया, जहां बीच-बचाव करने की कोशिश में उनकी मां भी घायल हो गई। इस मामले में एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि, मारपीट और हत्या के मामले की जांच की जा रही है। अरुण यादव ने कपूरचंद यादव के परिवार के कई सदस्यों, जिनमें बेटे, पोते और ससुराल वाले शामिल हैं, पर समूहों में क्रूर हमला करने का आरोप लगाया। अब तक दो संदिग्धों को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Facebook



