Police Transfer News: राजधानी पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 14 थानों के टीआई, जानें किसे-कहां मिली नई जिम्मेदारी

राजधानी पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 14 थानों के टीआई, Major reshuffle in the capital police, TIs of 14 police stations changed simultaneously

Police Transfer News: राजधानी पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 14 थानों के टीआई, जानें किसे-कहां मिली नई जिम्मेदारी

Durg Police Transfer. Image Source- IBC24

Modified Date: August 25, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: August 24, 2025 11:49 pm IST

पटनाः विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजधानी पटना के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। गांधी मैदान, पाटलिपुत्र, पत्रकार नगर समेत 14 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग हुई है। जबकि 24 पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। गांधी मैदान की जिम्मेदारी अखिलेश मिश्रा, अतुलेश कुमार सिंह को पाटलिपुत्र, सीतू कुमारी को पत्रकारनगर, अमित कुमार को गौरीचक, अफसर हुसैन को खाजेकला, जगदीप राणा को नेउरा, शंकर झा को नदी, अनिल कुमार को बेलछी, बिट्टू कुमार को रानीतलाब, अनिरुद्ध कुमार को खुसरूपुर, नवनीत राय को पंडारक, रविरंजन चौहान को भदौर, कलेंद्र कुमार को पिपरा, का थानेदार बनाया गया है।

Read More : Bemetara News: MBBS डॉक्टरों की लापरवाही पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री! CMHO को फोन पर लगाई फटकार, बोले- मशीन नहीं ठीक हुई तो सस्पेंड हो जाओगे

पुलिस केंद्र में बुलाया गया

गौरीचक के पूर्व थानेदार अरुण कुमार, बेलछी थानेदार अनिल कुमार सिंह, भदौर थानेदार अरविंद कुमार, पंडारक थानेदार ललित विजय, पिपरा थानेदार राम कुमार पाल, नेउरा थानेदार राजेश कुमार पांडेय, रानीतलाब थानेदार प्रमोद कुमार को पटना पुलिस केंद्र बुला लिया गया है।

 ⁠

Read More : Mob Lynching: UP में भीड़ का तांडव, चोर समझकर महिला को पीट-पीटकर मार डाला, आंख का इलाज कराने आई थी छत्तीसगढ़ की महिला

14 अगस्त को हुई थी 7 थानों में पोस्टिंग

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को पटना के 7 शहरी इलाके के थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग हुई थी। प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग, जन्मेजय राय को कोतवाली, पल्लव को बुद्धा कॉलोनी, जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा, आलोक कुमार को धनरूआ की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर, रंजीत कुमार को बिहटा थानाध्यक्ष बनाया गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।