Police Transfer News: राजधानी पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 14 थानों के टीआई, जानें किसे-कहां मिली नई जिम्मेदारी
राजधानी पुलिस में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए 14 थानों के टीआई, Major reshuffle in the capital police, TIs of 14 police stations changed simultaneously
Durg Police Transfer. Image Source- IBC24
पटनाः विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजधानी पटना के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। गांधी मैदान, पाटलिपुत्र, पत्रकार नगर समेत 14 थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग हुई है। जबकि 24 पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। गांधी मैदान की जिम्मेदारी अखिलेश मिश्रा, अतुलेश कुमार सिंह को पाटलिपुत्र, सीतू कुमारी को पत्रकारनगर, अमित कुमार को गौरीचक, अफसर हुसैन को खाजेकला, जगदीप राणा को नेउरा, शंकर झा को नदी, अनिल कुमार को बेलछी, बिट्टू कुमार को रानीतलाब, अनिरुद्ध कुमार को खुसरूपुर, नवनीत राय को पंडारक, रविरंजन चौहान को भदौर, कलेंद्र कुमार को पिपरा, का थानेदार बनाया गया है।
पुलिस केंद्र में बुलाया गया
गौरीचक के पूर्व थानेदार अरुण कुमार, बेलछी थानेदार अनिल कुमार सिंह, भदौर थानेदार अरविंद कुमार, पंडारक थानेदार ललित विजय, पिपरा थानेदार राम कुमार पाल, नेउरा थानेदार राजेश कुमार पांडेय, रानीतलाब थानेदार प्रमोद कुमार को पटना पुलिस केंद्र बुला लिया गया है।
14 अगस्त को हुई थी 7 थानों में पोस्टिंग
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को पटना के 7 शहरी इलाके के थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग हुई थी। प्रमोद कुमार को गर्दनीबाग, जन्मेजय राय को कोतवाली, पल्लव को बुद्धा कॉलोनी, जितेंद्र राणा को हवाई अड्डा, आलोक कुमार को धनरूआ की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, रौशनी कुमारी को चित्रगुप्त नगर, रंजीत कुमार को बिहटा थानाध्यक्ष बनाया गया है।

Facebook



