Reported By: Mohan Patel
,Bemetara News/Image Source: IBC24
बेमेतरा: Bemetara News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एक बार फिर अपने सख्त तेवरों को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे फोन पर स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही को लेकर बेमेतरा जिले के सीएमएचओ को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
Read More : रायपुर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप! इस जगह मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ते की जांच जारी
Bemetara News: मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य केंद्र की मशीन 24 घंटे के भीतर ठीक नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारी को सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने MBBS डॉक्टरों की गैरहाजिरी को भी गंभीरता से लिया और सीएमएचओ को निर्देश दिया कि पीजी परीक्षा देकर छुट्टी पर गए MBBS डॉक्टरों को तत्काल नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ये डॉक्टर 7 दिनों के भीतर ड्यूटी पर वापस नहीं लौटते, तो उनके खिलाफ उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने यह निर्देश बेमेतरा जिले के जेवरा पीएससी के निरीक्षण के दौरान दिए।
Bemetara News: गौरतलब है कि 22 अगस्त को मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बेमेतरा दौरे पर थे, और रायपुर लौटते समय उन्होंने जेवरा पीएससी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में MBBS डॉक्टर की अनुपस्थिति पाई गई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों से जानकारी ली। बताया गया कि डॉक्टर पीजी परीक्षा देने के लिए छुट्टी पर थे, लेकिन छुट्टी समाप्त होने के बाद भी अब तक ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं।
Read More : UP में भीड़ का तांडव, चोर समझकर महिला को पीट-पीटकर मार डाला, आंख का इलाज कराने आई थी छत्तीसगढ़ की महिला
Bemetara News: मंत्री ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी अनुपस्थित डॉक्टरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए, और यदि 7 दिनों में वे ड्यूटी पर नहीं लौटते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाए।