पटना दीवानी अदालत में पिस्तौल लेकर घुसने की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
पटना दीवानी अदालत में पिस्तौल लेकर घुसने की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
पटना, 28 जनवरी (भाषा) पटना दीवानी अदालत परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान वैशाली जिले के निवासी पीयूष कुमार के रूप में की गई है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने संवाददाताओं से बताया, ‘‘पटना सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार पर नियमित सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, उसके पास से पिस्तौल बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।’’
एसएसपी ने कहा कि पूछताछ पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आरोपी किस उद्देश्य से अदालत परिसर में प्रवेश करना चाहता था। उन्होंने बताया कि उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश अभियान भी शुरू कर दिया है।
भाषा कैलाश शोभना
शोभना


Facebook


