मोदी ने रेवन्ना के लिए प्रचार किया, उन्हें महिलाओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए : थरूर |

मोदी ने रेवन्ना के लिए प्रचार किया, उन्हें महिलाओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए : थरूर

मोदी ने रेवन्ना के लिए प्रचार किया, उन्हें महिलाओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए : थरूर

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 09:04 PM IST, Published Date : May 24, 2024/9:04 pm IST

पटना, 24 मई (भाषा) कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे प्रज्ज्वल रेवन्ना के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की महिलाओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए ।

बिहार की राजधानी पटना में अपनी यात्रा के दौरान ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि रेवन्ना के खिलाफ आरोपों की जानकारी भाजपा को थी, जिसने ‘‘राजनीतिक सिद्धांतहीनता’’ के कारण इसे नजरअंदाज कर दिया।

थरूर ने कहा, ‘‘अब यह सर्वविदित है कि रेवन्ना के वीडियो टेप कर्नाटक में एक भाजपा नेता को उपलब्ध कराए गए थे, जहां पार्टी ने चुप्पी साध कर और जनता दल (सेक्युलर) के साथ मिलकर राजनीतिक सिद्धांतहीनता प्रदर्शित किया ।’’

उन्होंने मामला सामने आने के बाद से फरार रेवन्ना के लिए हासन में मोदी की रैली का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए देश की महिलाओं को स्पष्ट रूप से जवाब देना चाहिए।’’

तिरुवनंतपुरम के सांसद ने प्रधानमंत्री के अपने चुनावी भाषणों में मुसलमानों को लेकर लगातार की जा रही टिप्पणी और साक्षात्कार में उसके विपरित बयान देने को भ्रमित करने वाला बयान बताया ।

थरूर ने प्रधानमंत्री के उस बयान को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में कटौती कर मुसलमानों को दे देगी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के लिए ऐसी बातें कहना अशोभनीय है… यह हताशा को भी दर्शाता है।’’

कांग्रेस नेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 300 से अधिक सीटों के साथ भाजपा की सत्ता में वापसी के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अगर कोई ऐसा पेशा है जिसमें अमित शाह को कभी हाथ नहीं आजमाना चाहिए, तो वह मनोविज्ञान है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए बड़े-बड़े दावों को याद करें, जहां भाजपा को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था।’’

उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को ‘‘वापस लेने’’ के शाह के दावे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘वे पिछले 10 वर्षों से क्या कर रहे थे। यह एक चुनावी स्टंट है… हमारी कई सीमा चौकियों पर चीन ने कब्जा कर लिया है और सरकार इस बारे में कुछ भी करने में असमर्थ रही है।’’

भाषा अनवर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)