MP Tariq Anwar Viral Video/Image Credit: IBC24
कटिहार: MP Tariq Anwar Viral Video: बिहार में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अपने बयानों और अन्य कई चीजों को लेकर घिरती हुई नजर आ रही है। एक बार कांग्रेस अपने ही एक नेता के एक कदम के चलते लोगों के निशाने पर आ गई है। दरअसल, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे और इस दौरान सांसद अनवर ग्रामीण के कंधे पर बैठकर प्रभावित इलाकों का दौरा करते नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
MP Tariq Anwar Viral Video: वीडियो के वायरल होते ही बवाल शुरू हो गया है। कटिहार में जनता के कंधे पर नेताजी के इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दरअसल कटिहार सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार में थे। इस दौरान सांसद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. पहले तो ट्रैक्टर में चढ़कर सुदूरी इलाके तक दौरा किया लेकिन जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जमीन पर चलने की बात आई तो लोगों के कंधे पर सवार होकर बाढ़ ग्रस्त इलाके को पार किया।
▶️कटिहार: जब कंधे पर सवार हुए सांसद तारिक अनवर
▶️बाढ़ग्रस्त इलाके का करने पहुँचे थे दौरा..
▶️वायरल हो रहा सांसद का वीडियो#Bihar #Katihar #Flood #Congress #TariqAnwar #ViralVideo pic.twitter.com/nkyGwbTVeD— IBC24 News (@IBC24News) September 8, 2025
MP Tariq Anwar Viral Video: इस मामले में कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव का बयान भी सामने आया है। अपने इस बयान में उन्होंने कहा कि, ”सांसद तारिक अनवर बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों के समस्या को समझने के लिए सुदूर इलाके तक पहुंचे थे, जहां उनका तबीयत कुछ खराब होने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ठीक से नहीं चल पा रहे थे, जिस कारण लोगों ने ही उन्हें कंधे पर उठाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करवाया।
MP Tariq Anwar Viral Video: आपको बता दें कि, बिहार के कटिहार जिले में धुरियाही ग्राम पंचायत में बाढ़ के कारण कटाव काफी तेज हो गया था। सांसद तारिक अनवर इसी का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सोनाखाल और शिवनगर के बीच कटान स्थल के करीब जब वो पहुंचे तो कीचड़ और पानी वहां दिखा। इसके बाद सांसद एक ग्रामीण के कंधे पर चढ़कर रास्ता पार करते देखे गए। कंधे पर सवारी का उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।वो एक ग्रामीण के कंधे पर सवार हैं और बाकी दो उन्हें पकड़े हुए हैं, ताकि उनका संतुलन न बिगड़ जाए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि, कीचड़ और पानी देखकर ग्रामीणों ने उनसे गुजारिश की थी कि वो कंधे पर बैठकर रास्ता पार कर ले। इस अनुरोध को वो ठुकरा नहीं सके।