TVS Apache New Models Launch: TVS ने लॉन्च किए Apache के नए मॉडल्स, लिमिटेड एडिशन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

TVS Apache New Models Launch: TVS की तरफ से अपाचे के लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और नए टॉप-एंड वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं।

TVS Apache New Models Launch: TVS ने लॉन्च किए Apache के नए मॉडल्स, लिमिटेड एडिशन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

TVS Apache New Models Launch/Image Credit: @91wheels X Handle

Modified Date: September 8, 2025 / 11:09 am IST
Published Date: September 8, 2025 11:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • TVS Apache ने मार्केट में 20 साल पूरे कर लिए हैं।
  • TVS की तरफ से अपाचे के लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और नए टॉप-एंड वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं।
  • Apache के नए मॉडल्स में ग्राहकों को मिलेंगे कई दमदार फीचर्स।

नई दिल्ली: TVS Apache New Models Launch: भारत की फेमस बाइक TVS Apache ने मार्केट में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर TVS की तरफ से अपाचे के लिमिटेड एडिशन मॉडल्स और नए टॉप-एंड वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं। Apache अब सिर्फ परफॉर्मेंस में ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स के साथ पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गई है।

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Rate Today: सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान पर, जानिए 7 सितंबर की कीमतें क्या कहती हैं? 

लिमिटेड एडिशन Apache में मिलेगा स्पेशल लुक

कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए लिमिटेड एडिशन में RTR 160, RTR 180, RTR 200 4V, Apache RTR 310 और RR 310 जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं। कंपनी की तरफ से इन बाइक्स को खास बनाने के लिए ब्लैक-एंड-शैंपेन-गोल्ड लिवरी, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, USB पोर्ट और 2चार्जिंग 0th एनिवर्सरी का लोगो दिया गया है। इनकी कीमतें 1,37,990 से शुरू होकर 3,37,000 रुपए तक जाती हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: MP Weather Report Today: अब थम जाएगा बारिश का दौर.. किसी भी जिले के लिए अलर्ट जारी नहीं, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

नए टॉप-एंड वैरिएंट्स में मिलेंगे दमदार फीचर्स

TVS Apache New Models Launch: कंपनी की तरफ से RTR 160 4V और RTR 200 4V को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इन मॉडल्स में क्लास-D प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स LED DRLs के साथ, पूरी तरह LED सेटअप, 5-इंच TFT डिस्प्ले (Bluetooth और वॉइस असिस्ट सपोर्ट के साथ), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं। बात करें कलर ऑप्शंस की तो कंपनी की तरफ से इन मॉडल्स में रेसिंग रेड, मरीन ब्लू, मैट ब्लैक और ग्रेनिट ग्रे शामिल हैं। इनकी कीमत 1,28,490 से लेकर 1,59,990 रुपए तक है।

यह भी पढ़ें: Bastar News: आसान नहीं है बस्तर में जिंदगी!.. गाँव में हेल्थ कैम्प लगाने के लिए CMHO की टीम ने उफनती नदी को किया पार

2005 में लॉन्च हुई थी पहली Apache

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, TVS की तरफ से Apache बाइक की शुरुआत 2005 में की गई थी और अब तक इस बाइक की 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह बाइक 80 से ज्यादा देशों में बेची जाती है और TVS अपनी रेसिंग टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि Apache भारत की सबसे लोकप्रिय परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल ब्रांड्स में से एक बन चुकी है।

यह भी पढ़ें: Kulgam Encounter News: एक आतंकी ढेर, अधिकारी समेत तीन जवान घायल, कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी 

ग्राहकों की वजह से संभव हुई है यह सफलता

TVS Apache New Models Launch: TVS मोटर कंपनी के CEO के. एन. राधाकृष्णन ने कहा कि, ”Apache की सफलता 6.5 मिलियन ग्राहकों की वजह से संभव हुई है। आने वाले समय में कंपनी नए सेगमेंट्स में उतरने की योजना बना रही है और दुनिया भर के राइडर्स को और बेहतर परफॉर्मेंस और अनुभव देने का वादा करती है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.