बिहार के नवादा में व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बेटियों की हत्या की

बिहार के नवादा में व्यक्ति ने अपनी पत्नी, दो बेटियों की हत्या की

Modified Date: April 2, 2022 / 01:06 am IST
Published Date: April 2, 2022 1:06 am IST

नवादा (बिहार), एक अप्रैल (भाषा) बिहार के नवादा जिले के माधोपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गोबिंदपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी दीपक चौधरी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में चौधरी की पत्नी सावित्री देवी व उनकी एक वर्षीय बेटी काजल व दो वर्षीय बेटी दिव्या शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शवों को अपने अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी से हत्या के कारणों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

 ⁠

भाषा सं अनवर आशीष

आशीष


लेखक के बारे में